window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा बैठक ली | T-Bharat
November 17, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा बैठक ली

रूद्रपुर: जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा बैठक आहूत की गई। उन्होने योजना के तहत चयनित ग्रामों में होने वाले विकास कार्यों को पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गुणवत्ता व पादर्शिता के साथ सड़क, नाली, शौचालय के कार्यों को मनरेगा के माध्यम से करायें। उन्होने कहा कि जिन स्थानों पर हाईमास्क लाईट लगनी है, वे ऐसे स्थानों पर लगायें जहां से जनता को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
      जिला समाज कल्याण अधिकारी किशोर कुमार ने बताया कि जनपद में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्र्तगत 20 ग्राम चयनित किये गये हैं। जिसमें विकास खण्ड गदरपुर के 2, काशीपुर के 6, जसपुर के 4, सितारगंज के 5, खटीमा का 1 व बाजपुर के 2 ग्राम शामिल है। जिसमें ग्रामों में पेयजल, स्वछता, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, समाज सुरक्षा, ग्रमीण सड़के और आवास, विद्युत एवं स्वच्छ ईंधन, वित्तीय समावेशन, डिजिटलीकरण, जीवन यापन और कौशल विकास, कृषि पद्धति आदि कार्य क्षेत्र के अन्तर्गत कार्य किये जायेंगे। उन्होने बताया कि इस योजना का उद्देश्य चयनित ग्रामों में सामाजिक व आर्थिक विकास के लिए सभी आवश्यक आपेक्षित अवसंरचानाओं की व्यवस्था कराया जाना है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, जिला समाज कल्याण अधिकारी किशोर कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, उप मुख्य परियोजना अधिकारी उरेड़ा आर सी पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी ऐ0 के0 सिंह उपस्थित थे।  

news
Share
Share