Haridwar :गत दो दिन पहले रुद्रपुर सिडकुल पुलिस चौकी मे कवरेज को गये पत्रकारो जिनमे उत्तराखंड सूचना समिति के सदस्य व उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार युनियन के वरिष्ठ पत्रकार साथी भरत शाह भी रहे थे से मारपीट के साथ मुकदमा दर्ज कर दिया था. इस संदर्भ में उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार युनियन की जनपदीय शाखाकी ओर से मुख्यमंत्री उत्तराखंड के नाम एक ग्यापन नगर मजिस्ट्रेट श्री जगदीश लाल जी कॊ दिया है. मुख्यमंत्री जी से दोषी पुलिसकर्मीयो व अधिकारियो के विरुद्ध कार्यवाही करने के साथ पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग की गयी है. ज्ञापन देने वालो मे जनपद के महामंत्री अमित कुमार गुप्ता, संगठन महामंत्री राजकुमार,प्रचार सचिव मनोज खन्ना व संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष अविक्षित रमन शामिल रहे.संगठन की ओर से कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉo रजनीकान्त शुक्ला,जिलाध्यक्ष संजय आर्य, संजय रावल, दीपक नोटियाल, श्रवण कुमार झा,डॉ हिमांशु द्विवॆदी ,राजीव तुम्बडिया ,गोपाल कृष्ण पटूवर ,शिव प्रकाश शिव, नरेश शैली,सीमा चौहान, परमजीत सिंह राणा आदि सभी सदस्यों ने घटना की निंदा की है.
Her khabar sach ke sath
More Stories
राज्यपाल ने किया वैली ऑफ वर्ड्स के पहले संस्करण वॉवल्स का विमोचन
केदारघाटी के विकास के लिए सीएम धामी ने किया वायदा, आशा को जिताने की अपील
बेस अस्पताल श्रीकोट में डॉक्टरों की हड़ताल