अल्मोड़ा: जनपद की सल्ट विधानसभा के लिए उप निर्वाचन से सम्बन्धित आवश्यक तैयारियों व व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कैम्प कार्यालय में एक बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रभारी अधिकारी कार्मिक जल्द से जल्द कार्मिकों का डाटाबेस व प्रभारी अधिकारी यातायात वाहनों का अधिग्रहण जल्द से जल्द सुनिश्चित कर लें। बैठक में उन्होंने कार्मिकों को प्रशिक्षण दिये जाने के दौरान उनके भोजन, टैण्ट आदि की व्यवस्था समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। भिकियासैंण में नामाकंन कक्ष के लिए सीसीटीवी कैमरा व अन्य तैयारिया समय से करने के निर्देश निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों को दिये। बैठक में उन्होंने विभिन्न टीमों के प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम तय करने के निर्देश भी दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार उप निर्वाचन को शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से पूरा कराया जाना है। जिन अधिकारियों को जो जिम्मेदारियाॅ सौंपी गयी है उसका निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने बताया कि उप निर्वाचन के दृष्टिगत स्थैतिक निगरानी टीम, वीडियों अवलोकन टीम, व्यय लेखा टीम व उडनदस्ता टीमों का गठन कर लिया गया है। इन टीमों के कार्मिकों का प्रशिक्षण जल्द से जल्द आयोजित करने के निर्देश उन्होंने दिये। इस दौरान उन्होंने उप निर्वाचन के दौरान की जाने वाली अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। बैठक में सहायक निर्वाचन अधिकारी शंकर राम, प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम राकेश जोशी, लाईजन आफिसर प्रेक्षक कैलाश चन्द्र भट्ट, बृजमोहन सिंह बिष्ट, अहमद अम्बर व निर्वाचन से जुड़े अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
Her khabar sach ke sath
More Stories
राज्यपाल ने किया वैली ऑफ वर्ड्स के पहले संस्करण वॉवल्स का विमोचन
केदारघाटी के विकास के लिए सीएम धामी ने किया वायदा, आशा को जिताने की अपील
बेस अस्पताल श्रीकोट में डॉक्टरों की हड़ताल