window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्यकुमार, क्रुणाल और कृष्णा को मिली जगह | T-Bharat
November 17, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्यकुमार, क्रुणाल और कृष्णा को मिली जगह


अहमदाबाद : इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान बीसीसीआई ने कर दिया। तीन मैचों की इस वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव को मौका मिला है।
मुंबई के धुरंधर बल्लेबाज सूर्यकुमार के अलावा ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या और प्रसिद्ध कृष्णा को पहली बार वनडे टीम में जगह मिली। भारत को इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज के तीनों मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले जाएंगे। सीरीज का पहला मैच 23 मार्च को खेला जाना है, जिसके बाद 26 और 28 मार्च को बाकी दोनों वनडे मैच पुणे में भी खेले जाएंगे। वहीं, अपनी पहली टी20 इंटरनैशनल पारी में शानदार अर्धशतक जडऩे वाले सूर्यकुमार यादव को भी इनाम मिला है। सूर्यकुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 में 57 रन की शानदार पारी खेली। टेस्ट सीरीज में खराब फॉर्म से जूझने वाले शुभमन गिल को भी टीम में रखा गया है। किंग कोहली और युवा ईशान का दम, भारत ने जीता दूसरा ञ्ज20ढ्ढ
पेसर मोहम्मद सिराज को टेस्ट मैचों में लगातार अच्छे प्रदर्शन का तोहफा मिला है। उन्होंने अपना एकमात्र वनडे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में जनवरी 2019 में खेला था।
टी20 सीरीज में खराब फॉर्म से जूझ रहे लोकेश राहुल को वनडे टीम में रखा गया है। ऋषभ पंत टी20 के बाद वनडे टीम में भी वापसी करने में कामयाब रहे। पेसर भुवनेश्वर कुमार को भी टीम में जगह दी गई है। विराट कोहली ही टीम की कमान संभालेंगे जबकि उप-कप्तान रोहित शर्मा ही रहेंगे।
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर।
00

news
Share
Share