मुंबई : एचडीएफसी बैंक का सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम (एमएसएमई) क्षेत्र को ऋण दिसंबर के अंत तक सालाना आधार पर 30 प्रतिशत बढक़र दो लाख करोड़ रुपये को पार कर गया।
बैंक को इसमें सरकार की आपात ऋण सुविधा गारंटी (ईसीएलजी) योजना से मदद मिली। महामारी के दौरान एमएसएमई क्षेत्र को मदद के लिए लाई गई इस योजना के तहत बैंक ने 23,000 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण वितरित किया।
बैंक ने बयान में कहा कि एमएसएमई क्षेत्र को ऋण की वृद्धि में अर्द्धशहरी और ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों पर विशेष ध्यान देने से मदद मिली।
दिसंबर, 2019 में बैंक का एमएसएमई क्षेत्र को ऋण 1.4 लाख करोड़ रुपये था। दिसंबर, 2020 में समाप्त तिमाही के अंत तक यह 30 प्रतिशत बढक़र 2,01,758 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
बैंक के वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष-कारोबार बैंकिंग और स्वास्थ्य सेवा वित्त सुमंत रामपाल ने कहा, ‘‘एमएसएमई क्षेत्र को हमारा ऋण कोविड-19 के पूर्व स्तर पर पहुंच गया है। दिसंबर, 2020 में समाप्त तिमाही में यह सालाना आधार पर 30 प्रतिशत बढक़र 2,01,758 करोड़ रुपये रहा है।’’
Her khabar sach ke sath
More Stories
ट्राई अधिनियम के 25 वर्ष पूरे होने पर सेमिनार का शुभारम्भ करेंगे अश्विनी वैष्णव
नियोबैंक फ्रीओ की इच्टिास स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ भागीदारी
टाटा मोटर्स इस त्योहारी सीजन में मिनी एसयूवी पंच पेश करेगी