window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); पूर्व डीप्टी स्पीकर अनुसूया प्रसाद मैखुरी को कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि | T-Bharat
November 16, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

पूर्व डीप्टी स्पीकर अनुसूया प्रसाद मैखुरी को कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

देहरादून: उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी के पूर्व विधायक एवं पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष अनुसूया प्रसाद मैखुरी के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट करते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, राजीव भवन देहरादून में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचन्द शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में कांग्रेसजनों ने पार्टी नेता अनूसूया प्रसाद मैखुरी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने स्व0 मैखुरी के देहरादून स्थित निवास पर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की तथा श्री मैखुरी के निधन पर शोक प्रकट करते हुए परिजनों को सांत्वना दी। प्रीतम सिंह ने कहा कि स्व0 अनुसूया प्रसाद मैखुरी उनके घनिष्ठ मित्र थे जिनके निधन से उन्हें व्यक्तिगत क्षति हुई है। प्रीतम सिंह ने उनके निधन को पार्टी के लिए भी अपूर्णीय क्षति बताते हुए कहा कि स्व0 श्री मैखुरी  ने विधायक के रूप में क्षेत्र के विकास को आगे बढाने का काम किया। उनके आकस्मिक निधन से जो स्थान रिक्त हुआ है उसकी पूर्ति कभी नहीं हो सकती है, वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दिलों में सदैव जीवित रहेंगे। शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देते हुए उन्होने कहा कि पूरा कांग्रेस परिवार इस दुःख की घडी में उनके साथ है, हम सभी कांग्रेसजनों की प्रार्थना है कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांन्ति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति देवें। इसके उपरान्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ खडखडी हरिद्वार में स्व0 अनुसूया प्रसाद मैखुरी के अंतिम संस्कार में पहुंचकर उन्हें अंतिम विदाई दी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित शोकसभा में पूर्व विधायक राजकुमार, प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम डाॅ0 विजेन्द्र पाल, भरत शर्मा, अर्जुन सोनगर, सचिन थापा, एतात खान, आपन्द त्यागी, हुकुम सिंह गडिया, अजय बेलाल, अमीचन्द सोनकर, मोहन भण्डारी, सुनील बांगा, उदित थपलियाल, बासु शर्मा, उत्कर्ष जैन, नमन शर्मा, जोएल, सागर, नवीन, नदीम बेग, शेखर कपूर, योगेश भटनागर, सोनू, विराट, अनिल गोगिया, कपिल नैथानी, अमनमणि त्रिपाठी, असरेज, राहुल प्रताप लक्की, आदि कांग्रेसजनों ने स्व0 मैखुरी को दो मिनट का मौन रखते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी।

news
Share
Share