देहरादून: विकासनगर क्षेत्र में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब कार दून की तरफ आ रही थी। हादसे के दौरान कार में कुल पांच लोग सवार थे।
पुलिस को शनिवार को सूचना मिली कि स्माइल स्टोर के सामने एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया तो पता चला की एक ऑल्टो कार देहरादून की तरफ से आ रही थी, जिसमें पांच लोग सवार थे। गाड़ी इस्माइल स्टोर के पास हरबर्टपुर में सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई, जिससे सभी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस के माध्यम से लेहमन अस्पताल भिजवाया गया। वहां विकासनगर के रहने वाले सुरेंद्र रावत और जनक सिंह तोमर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, अन्य घायलों का लेहमन अस्पताल में उपचार चल रहा है। सभी के परिजनों को अवगत कराया गया और वे अस्पताल पहुंचे। मृतकों का पंचायतनामा किया जा रहा है। मृतकों में सुरेंद्र रावत पुत्र सुधा सिंह निवासी विकासनगर, जनक सिंह तोमर पुत्र जीवन सिंह निवासी पष्टा लांघा कोतवाली विकासनगर शामिल हैं।
घायलों में मनोज पुत्र चेत सिंह निवासी ग्राम कोटडा थाना सहसपुर, जवाहर सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी पष्टा लांघा विकासनगर
व दलबीर सिंह चैहान पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी मसूरी शामिल हैं।
Her khabar sach ke sath

More Stories
हरिद्वार में भूमि विवाद को लेकर हुई जबरदस्त फायरिंग
सूबे में गठित होंगी 4 हजार पैक्स समितियांः सहकारिता मंत्री
राज्य कैबिनेट ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन पर जताया शोक