window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); डीएम ने दिए राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश | T-Bharat
November 16, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

डीएम ने दिए राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश

अल्मोड़ा: जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में मासिक बैठक आयोजित हुयी। बैठक में राजस्व एवं पुलिस क्षेत्रों के अन्तर्गत अपराधों, सत्र न्यायालयों एवं विभिन्न न्यायालयों में लम्बित वादों, राजस्व वादों के निस्तारण, राजस्व वसूली, पेंशन प्रकरण समेत राजस्व विभाग के अन्तर्गत विभिन्न अधिष्ठानों के तहत संपन्न होने वाले कार्यों के साथ-साथ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, आबकारी विभाग तथा खनन विभाग आदि से संबंधित कार्यों की प्रगति की गहनता से समीक्षा की।
      जिलाधिकारी ने तहसीलवार मुख्य देयकों एवं विविध देयकों की समीक्षा के दौरान सभी उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देश दिये है कि जिन तहसीलों ने राजस्व वसूली कम की है वह राजस्व वसूली में तेजी लायें तथा अधिक बकायेदारों के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। कम राजस्व वसूली करने वाले संग्रह अमीनों को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनका वेतन रोकने के निर्देश उपजिलाधिकारियों को दिये। उन्होनेे सत्र न्यायालय व उपजिलाधिकारी न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ निपटाने के लिए अधिवक्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि वादों के निराकरण के लिए प्रभावी पैरवी करते हुए गवाही शतप्रतिशत करवायें। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि समस्त राजस्व वाद निर्धारित समयावधि के अंतर्गत निस्तारित हों। उन्होने सभी उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देश दियें कि जो भी राजस्व वाद लंबित हैं उनका प्राथमिकता से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने आबकारी अधिकारी को निर्देश दिये है कि जनपद में अवैध शराब के विरूद्ध छापेमारी की कार्यवाही निरंतर करना सुनिश्चित करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं जानी चाहिए, इसके लिए उन्होंने पुलिस, आबकारी एवं राजस्व तीनों विभागों द्वारा संयुक्त रूप से चैकिंग अभियान चलाने को कहा। जिलाधिकारी ने सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये है कि वे वाहनों में ओवर लोडिंग, तेज रफ्तार, सीट बैल्ट न पहनने, मोबाईल फोन पर बात करने, शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे। उन्होंने राज्यकर विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन व्यापारियों द्वारा अपना पंजीकरण जीएसटी में नहीं किया है इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। तथा जिन व्यापारियों से आयकर की वसूली की जानी है उनसे तत्काल वसूली कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने तहसीलवार बनाये जाने वाले प्रमाण पत्रों की भी समीक्षा की और कहा कि सभी तहसीलों से जो भी प्रमाण पत्र निर्गत किये जा रहे है उन प्रमाण पत्रों को समय से बनाकर आवेदनकर्ता को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें प्रमाण पत्रों को जारी करने में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाय। उन्होने सभी पटल सहायकों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला कार्यालय को जो भी शिकायतें व प्रकरण प्राप्त होते हैं साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त प्रकरणों पर गंभीरता से कार्यवाही करना सुनिश्चित करें तथा प्राप्त संदर्भो को नियमित रूप से निस्तारण की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी लापरवाही बरती जानी पर संबंधित के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर उपजिलाधिकारी बीएल फिरमाल, उपजिलाधिकारी जैंतीध्भनोली मोनिका, डिप्टी कलैक्टर गौरव पाण्डे, आबकारी अधिकारी मीनाक्षी टम्टा, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, अभिहित अधिकारी ए0एस0 रावत, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका श्याम सुन्दर प्रसार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोहर लाल, ए0पी0 पुरोहित, तहसीलदार संजय कुमार सहित समस्त पटल सहायक मौजूद थे।

news
Share
Share