रूद्रपुर: उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा राज्य में भारतीय संविधान की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर 26 नवम्बर,2020 को छात्र-छात्रओं व बच्चों हेतु आॅनलाईन चित्रकला, कविता, निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने बताया जनपद में उक्त कार्यक्रम दिनांक-09 नवम्बर,2020 से 20 नवम्बर,2020 तक आयोजित किया गया। जिसमे प्रथम श्रेणी में कक्षा 6 से 8 तक या 10 से 14 वर्ष तक तथा द्वितीय श्रेणी में कक्षा 9 से 12 तक या 15 से 18 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं द्वारा आॅनलाईन रूप से प्रतिभाग किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 16 जनवरी,2021 को उधमसिंह नगर हेतु विजेता के रूप में चयनित छात्र-छात्राओं हेतु प्रमाण पत्र व ट्रॅाफी वितरण किया गया। जेसिस पब्लिक स्कूल रूद्रपुर से गौरीा अरोरा ने कविता में निबन्ध में शिवली नंदी ने तृतीय राज्य में तृतीय स्थान प्राप्त किया। चयनित छात्र-छात्रओं को जिला जजध्अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरेन्द्र दत्त द्वारा ट्राॅफी व प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। अन्य प्रतिभागियों को मुख्य न्ययिक मजिस्टेªट तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये वही 12 जनवरी 2021 राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर चाॅणक्य लाॅ कालेज रूद्रपुर में राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर ब्याख्यान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विधि के छात्र-छात्रओं द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमे वर्णका वर्मा प्रथम, सपना विश्वास द्वितीय, धनन्जय तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को जिला न्यायधीशध्अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रमाण पत्र व ट्राॅफी प्रदान की गयी।
Her khabar sach ke sath
More Stories
बारातियों से भरी स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई, 4 लोगों की मौत, 4 घायल
धर्मनगरी हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
पुलिस ने दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार किया, 6 लाख का माल बरामद