विकासनगर: कृषि कानून को निरस्त किए जाने की मांग को लेकर दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए जौनसार बावर के कोठी क्षेत्र से 72 लोग निकले। यह लोग 26 जनवरी को प्रस्तावित टैªक्टर रैली में शामिल होंगे।
उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के प्रदेश संयोजक दौलत कुंवर ने बताया कि सोमवार को सुबह-सुबह 72 लोग दिल्ली गाजीपुर के लिए चकराता विधानसभा से रवाना हुए जो दिल्ली में होने वाली 26 जनवरी की ट्रैक्टर रैली में शामिल होंगे। उन्होंने बताया बहुत जल्द ही जौनसार बावर के साथ-साथ विकासनगर, सहसपुर विधानसभा से भी सैकड़ों किसान गाजीपुर बार्डर और सिंधु बार्डर के लिए रवाना होंगे। उन्होंने कहा जिस तरीके की तानाशाही मोदी सरकार दिखा रही है और आंदोलन को कुचलने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है इससे किसान किसी भी कीमत पर डरने वाला और पीछे हटने वाला नहीं है।
दौलत कुंवर ने कहा किसान किसी भी कीमत पर अपना अधिकार लेकर रहेंगे और तीनों काले कानूनों को जब तक केंद्र सरकार वापस नहीं करेगी तब तक वापस हटने वाले नहीं हैं चाहे हमें अपने प्राणों की आहुति क्यों न देनी पड़े।
Her khabar sach ke sath
More Stories
बारातियों से भरी स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई, 4 लोगों की मौत, 4 घायल
धर्मनगरी हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
पुलिस ने दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार किया, 6 लाख का माल बरामद