देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश के विभिन्न नगर निकायों एवं नगर पंचायतों की ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना एवं विकेन्द्रीकृत सेग्रीगेशन हॉल के निर्माण के लिये कुल 4.82 करोड़ की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री ने नगर पालिका परिषद्, धारचूला की ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना एवं विकेन्द्रीकृत सेग्रीगेशन हॉल के निर्माण के लिये प्रथम किश्त के रूप में रू0 32.46 लाख, नगर पालिका परिषद् चिन्यालीसौड के लिये रू0 31.86 लाख, उत्तरकाशी कलस्टर (उत्तरकाशी एवं गंगोत्री ) के लिए रू0 45.19 लाख, नगर पालिका परिषद्, टनकपुर कलस्टर (टनकपुर, बनबसा) के लिए रू0 73.79 लाख, नगर पालिका परिषद्, रामनगर के लिए रू0 89.88 लाख की स्वीकृति दी है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने नगर पंचायत, घनसाली की ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना एवं विकेन्द्रीकृत सेग्रीगेशन हॉल के निर्माण हेतु प्रथम किश्त के रूप में रू0 20.10 लाख, नगर पंचायत, चमियाला के लिए रू0 17.94 लाख, नगर पंचायत, सतपुली के लिये रू0 18.66 लाख, नगर पंचायत भिकियासैंण के लिये रू0 21.83 लाख, नगर पंचायत, शक्तिगढ़ के लिये रू0 16.82 लाख, नगर पंचायत, ऊखीमठ के लिये रू0 29.34 लाख, नगर पंचायत, गैरसैंण के लिये रू0 33.40 लाख, नगर पंचायत, रानीखेत-चिनियानौला के लिये रू0 29.95 लाख, नगर पंचायत, थराली के लिये रू0 20.72 लाख की स्वीकृति प्रदान की है।
Her khabar sach ke sath
More Stories
बारातियों से भरी स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई, 4 लोगों की मौत, 4 घायल
धर्मनगरी हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
पुलिस ने दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार किया, 6 लाख का माल बरामद