हरियाणा के रोहतक की घटना से अभी देश दहला ही था कि इंसानियत को शर्मसार करने वाली ख़बर ने एक बार फिर महिला सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिया है. रोहतक में ही एक सौतेले बाप ने अपनी नाबालिग बेटी को अपनी हवस का निशाना बनाया है. बाप पर बेटी के साथ रेप करने और उसे प्रेग्नेंट करने का आरोप लगा है.
लड़की की जांच रोहतक PGI में कराइ गई है, जहां डॉक्टर्स ने लड़की की हालत गंभीर बताई है. रिपोर्ट के अनुसार, 10 साल की पीड़िता के पेट में दर्द होने के बाद उसकी मां ने चेकअप कराया, जहां डॉक्टरों ने लड़की के 5 माह की प्रेग्नेंट होने की बात की पुष्टि की.
मामले का खुलासा होने के बाद लड़की ने बताया कि उसका सौतेला पिता काफ़ी समय से उसके साथ रेप कर रहा था. लड़की के बयान के बाद आरोपी पिता के ख़िलाफ़ मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है.

More Stories
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया राफेल सेंटर का निरीक्षण
डीएम के प्रयासों से जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं हो रही बेहतर
प्रदेश के इतिहास में माइलस्टोन है यह पलः रेखा आर्या