window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); ‘गरिमामय जीवन पीढ़ियों के बीच परस्पर जुड़ाव की भूमिका‘ पर गोष्ठी आयोजित | T-Bharat
November 16, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

‘गरिमामय जीवन पीढ़ियों के बीच परस्पर जुड़ाव की भूमिका‘ पर गोष्ठी आयोजित

अल्मोड़ा:जिला प्रशासन अल्मोड़ा एवं उत्तराखण्ड सेवा निधि पर्यावरण संस्थान द्वारा संस्थान में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में मुख्य वक्ता भारतीय विधि संस्थान नई दिल्ली के पूर्व निदेशक प्रो0(डा0) धर्मेन्द्र सिंह संेगर द्वारा अपना व्याख्यान दिया गया। डा0 संेगर ने ‘‘गरिमामय जीवन पीढ़ियों के बीच परस्पर जुड़ाव की भूमिका‘‘ पर उपस्थित लोगो के बीच अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान का दौर काफी संघर्षशील व भागादौड़ी का है जिसमें हमें चाहिए कि हम किसी भी बड़े पदो पर आसीन हो या कितने भी व्यस्त हो फिर भी बुजुर्गो (माता-पिता) के लिए समय अवश्य निकालें तथा उनसे भावनात्मक जुड़ाव हमेशा रखा जाय।
         अपने सम्बोधन में डा0 संेगर ने कहा कि माता-पिता, ईश्वर द्वारा दिये गये सबसे बहुमूल्य वस्तुओं में से एक है। उनकी समस्याओं को समझने व समस्याओं के समाधान हेतु माता-पिता को सहयोग करें। उन्होंने कहा कि माता-पिता की मूलभूत आवश्यकताओं के लिए भटकना न पड़े इसका विशेष ध्यान रखें। संगोष्ठी में डा0 सेंगर ने बुजुर्गो को उनके अधिकारों व कर्तव्यों की जानकारी दी साथ ही किस प्रकार अपने अधिकारों के लिए विधिक सहायता ले सकते है इस बारे में प्रकाश डाला। इसके अलावा उन्होंने बुजुर्गो के सहायतार्थ बने कानून की जानकारी देते हुए उनके अधिकारों व बच्चों के बुजुर्गो के प्रति कर्तव्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बुजुर्गो को अपने अधिकारो के प्रति जागरूक रहने का सुझाव दिया। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सर्वप्रथम प्रो0(डा0) संेगर का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि डा0 सेंगर ने अति महत्वपूर्ण मुद्दे पर वार्तालाप की है। उन्होंने आशा व्यक्त की, कि लोगो को उनके व्याख्यान से काफी मदद मिलेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के कारण इस संगोष्ठी को सीमित संख्या में लोगो की उपस्थिति में आयोजित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि अल्मोड़ा में बुजुर्गो की संस्थायें काफी जागरूक है वे अपने अधिकारों के प्रति सजग है। ऐसी संस्थाओं से उन्हें भी बहुत अधिक सीखने को मिला है। इस कार्यक्रम में सेवा निधि के निदेशक डा0 ललित पाण्डे, अर्बन काॅपरेटिव बैंक के अध्यक्ष आनन्द सिं बगड़वाल, मुख्य शिक्षाधिकारी एच0बी0 चन्द, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, मुख्य कृषि अधिकारी प्रियंका सिंह, उद्यान अधिकारी टी0एन0 पाण्डेय, आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी डा0 के0एस0 नपलच्याल, ग्रीन हिल्स संस्था की आशा डिसूजा, वसुधा पंत, जयमित्र बिष्ट, मनोहर लाल बृजवाल, नरेन्द्र कुमार, विनोद राठौर के अलावा कई लोग व अधिकारी उपस्थित थे

news
Share
Share