देहरादून:जिले में अवैध शराब के कारोबार को आबकारी विभाग व प्रशासन द्वारा संरक्षण दिये जाने का आरोप लगाते हुए सुराज सेवा दल ने आबकारी अधिकारी का पुतला दहन किया गया।
इस अवसर पर सुराज सेवा दल के महानगर अध्यक्ष मनोज खैरवाल ने कहा कि जिस प्रकार से जिले में आबकारी व प्रशासन की मदद से अवैध शराब का कारोबार पनप रहा है उससे सरकार को प्रति वर्ष करोड़ों के राजस्व की हानि हो रही है। उन्होने कहा कि पूरे राज्य में शराब की दुकानों में शराब मंहगे दामों पर बेची जा रही है जिससे ठेकेदारों को तो फायदा है ही लेकिन वह जनता की जेब से सीधी चोरी है। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बावजूद राजमार्गो से नियत दूरी के मामले में गोल मोल करके जिस प्रकार ठेके संचालित किये जा रहे है वह सब जिला प्रशासन व आबकारी अधिकारियों की मिलीभगत का ही परिणाम है। उन्होने कहा कि यदि 72 घंटो में विभाग द्वारा कोई उचित निर्णय नहीं लिया गया तो सुराज सेवा दल स्वंय कार्यवाही करने सड़कों पर उतरेगा व दोषी दुकानों को बंद करेगा। इस मौके पर किम्मी, राजू, प्रताप, इकरार, साहिल खान सहित कई लोग उपस्थित रहे।
——————————————————
Her khabar sach ke sath
More Stories
बारातियों से भरी स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई, 4 लोगों की मौत, 4 घायल
धर्मनगरी हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
पुलिस ने दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार किया, 6 लाख का माल बरामद