देहरादून: उत्तराखंड क्रान्ति दल में लगातार युवा संगठन जुड़ रहा है। उक्रांद का कहना है कि राज्य के बनने के बाद 20 वर्षो में भाजपा/कॉंग्रेस ने राज्य के युवाओं के भविष्य के साथ सिर्फ और सिर्फ खिलवाड़ किया है। अभी तक राज्य की रोजगार की ठोस नीति न बनने के कारण युवा हताश और परेशान है। बुधवार को इसी कड़ी में किसान यूनियन के पूर्व जिलाध्यक्ष देहरादून विमल तोमर, उमा गोपाल मिश्रा सामाजिक संगठन से, राजिक खान शिव सेना के युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष, अमित शर्मा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधि के साथ साथ होटेलियन यूनियन के अध्यक्ष, विकास बिष्ट के नेतृत्व व युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट के सहयोग से होटल संगठन के साथियों दल में शामिल हुये। शामिल होने वालों में राजेन्द्र गुसाई, दलीप रतूड़ी, अंकित, हरीश पुंडीर, नसीम, रामगोपाल, मुकेश रावत, गौरी शंकर, केशर सिंह, अंकित राठ़ी, ओमप्रकाश थापा रहे। इस अवसर पर दल के उपाध्यक्ष लताफत हुसैन, जयप्रकाश उपाध्याय, सुनील ध्यानी, गीता बिष्ट, धर्मेंद्र कठैत, राजेन्द्र बिष्ट, शिव प्रसाद सेमवाल, किरन रावत कश्यप, सीमा रावत ने सभी को माला पहनाकर स्वागत किया।
Her khabar sach ke sath
More Stories
बारातियों से भरी स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई, 4 लोगों की मौत, 4 घायल
धर्मनगरी हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
पुलिस ने दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार किया, 6 लाख का माल बरामद