window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); बोर्ड परीक्षाओं के सफल संचालन को लेकर डीएम ने ली बैठक | T-Bharat
November 16, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

बोर्ड परीक्षाओं के सफल संचालन को लेकर डीएम ने ली बैठक

रुद्रपुर: माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तराखण्ड की आगामी बोर्ड परीक्षाओं के सफल संचालन हेतु कलक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने जनपद के उप जिलाधिकारियों के साथ वीडियों कान्फे्रन्सिंग के माध्यम से बैठक ली। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुये कहा पारदर्शी व नकल विहीन परीक्षा कराना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिये। उन्होने कहा परीक्षा को देखते हुये सभी परीक्षा केन्द्रो में पेयजल व विद्युत व्यवस्था सुचारू हो। उन्होने कहा संवेदनशील परीक्षा केन्द्रो पर उप जिलाधिकारी अपनी नजर रखेगें। जिलाधिकरी ने कहा परीक्षाओं हेतु केन्द्रो पर जो भी व्यवस्थएं की जानी है वह कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत रखते हुये पहले से ही कर लिया जाये।
     मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या ने बताया इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तराखण्ड की बोर्ड परीक्षाओ में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के 42954 छात्र-छात्राएं सम्लित होगें। उन्होने बताया हाईस्कूल परीक्षा में 12587 बालक संस्थागत, 11914 बालिका संस्थागत, 293 बालक व्यक्तिगत, 163 बालिका व्यक्तिगत कुल 24957 बालकध्बालिका परीक्षा में प्रतिभाग करेगें। उन्होने बताया इण्टरमीडिएट परीक्षा में 8127 बालक संस्थागत, 9131 बालिका संस्थागत, 365 बालक व्यक्तिगत व 372 बालिका व्यक्तिगत कुल 17997 बालकध्बालिकाएं परीक्षा में प्रतिभाग करेगें। श्री आर्य ने बताया शान्तिपूर्ण परीक्षाएं सम्पन्न कराने हेतु जनपद में 105 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जिसमे 93 मिश्रित परीक्षा केन्द्र व 12 एकल परीक्षा केन्द्र है। जनपद में 22 परीक्षा केन्द्र संवेदनशील है। सबसे बडा परीक्षा केन्द्र राजकीय कन्या इण्टर कालेज काशीपुर है जिसमे 1117 परीक्षार्थी परीक्षा देगें। जनपद का सबसे छोटा परीक्षा केन्द्र राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तीरथ व राजकीय कन्या इण्टर कालेज बाबरखेडा है जिसमे 75-75 परीक्षार्थी परीक्षा देगें। इस अवसर पर ओसी नरेश चन्द्र दुर्गापाल, प्रशिक्षु आईएएस जयकिशन, तहसीलदार डा0 अमृता शर्मा, बोर्ड परीक्षा प्रशासनिक अधिकारी संजय टम्टा, प्रधानाचार्य एएनझा केके शर्मा, प्रधानाचार्य श्री गुरूनानक इ.का. रानी चन्द्रा सहित वीसी के माध्यम से एसडीएम व तहसीलदार उपस्थित थे।

news
Share
Share