window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); न 4 वर्षों में सरकार ले चुकी लगभग 22 हजार करोड़ बाजारू कर्ज | T-Bharat
November 17, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

न 4 वर्षों में सरकार ले चुकी लगभग 22 हजार करोड़ बाजारू कर्ज

विकासनगर: जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री यानी खुद को महामानव समझने वाले त्रिवेंद्र सिंह रावत के इन लगभग 4 सालों के कार्यकाल में अब तक लगभग 21,600 करोड़ रुपए का बाजारू ऋण लिया जा चुका है, लेकिन आज भी दूरदराज के क्षेत्रों की प्रसव पीड़िता व बीमार को चारपाई व डंडो के  सहारे मुख्य मार्ग तक लाया जा रहा है।
धरातल पर आज भी जस का तस है। कर्ज लेने में के मामले में त्रिवेंद्र रावत पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं तथा वहीं इसके विपरीत काम के मामले में फिसड्डी साबित हुए हैं। अगर कर्ज की बात की जाए तो वर्ष 2017-18 में लगभग 6000 करोड, 2018-19 में 6300 करोड़, 2019- 20 में 5100 करोड़ तथा 2020- 21 (19 जनवरी 2021 तक) 42 00 करोड रुपए लगभग 8-9 फीसदी की दर पर लिया जा चुका है द्य  इसके साथ- साथ मार्च 2021 तक 2-3 हजार करोड रुपए और लिए जाने की संभावना है। नेगी ने कहा कि हजारों करोड रुपए कर्ज लेने के बावजूद भी दूरदराज के क्षेत्रों में सड़क न होने एवं इलाज के अभाव में मातृशक्ति तथा बीमार रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं, इलाज मिलना तो बहुत दूर की बात है ! यह असहनीय दर्द तत्पश्चात मौत एक प्रकार से हत्या जैसा कृत्य है। नेगी ने कहा कि गरीब प्रदेश द्वारा लिया जाने वाला कर्ज झूठे विज्ञापनों, ऐशो-आराम व अन्य मदों में खपाया जा रहा है। मोर्चा राजभवन से मांग करता है कि खामोशी तोड़ अपना धर्म व कर्तव्य निभाएं।

news
Share
Share