देहरादून:भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इस वर्ष की विषयवस्तु ‘‘सभी मतदाता बनेः सशक्त, सतर्क, सुरक्षित एवं जागरूक’’ आधारित आॅनलाईन प्रतियोगिता आयोजित किए जाने के साथ ही समस्त शासकीय कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को सामुहिक कार्यक्रम के रूप में राष्ट्रीय मतदाता दिवस हेतु निर्धारित शपथ दिलवाए जाने के निर्देश दिए गए थे।
उक्त के परिपेक्ष्य में आज अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल ने ऋषिपर्णा सभागार में कलेक्टेªट परिसर में अवस्थित कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई। मतदाता शपथ से पूर्व उन्होंने उपस्थित कार्मिकों को से अपने परिजन एवं आस पास रहने वाले ऐसे भारतीय नागरिक जो 01 जनवरी 2021 को 18 वर्ष के हो गए हैं अथवा 18 वर्ष से अधिक की आयु के है जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नही है के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने हेतु जागरूक करने की अपेक्षा की है। इस अवसर पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस रावत द्वारा विस्तार से उपस्थित कार्मिकों को विस्तार से जानकारी दी गई। मतदाता दिवस के अवसर पर आज जनपद अवस्थित मतदेय स्थलों पर बीएलओ ने निर्वाचन आयोग द्वारा नियत, शपथ दिलाई गई तथा विभिन्न प्रारूप सहित मतदेय स्थल पर उपस्थित रहे।
Her khabar sach ke sath
More Stories
राज्यपाल ने किया वैली ऑफ वर्ड्स के पहले संस्करण वॉवल्स का विमोचन
केदारघाटी के विकास के लिए सीएम धामी ने किया वायदा, आशा को जिताने की अपील
बेस अस्पताल श्रीकोट में डॉक्टरों की हड़ताल