Uttarakhand,(Amit Kumar): महानगर व्यापार मंडल के व्यपारियो ने जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में बस अड्डे के पास बढ़ती महंगाई गैस के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी पर रोष जताते हुए थाली बजाकर विरोध जताया । जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि एक तरफ मंदी की मार झेल रही जनता ऊपर से घटता व्यापार आर्थिक रूप से जनता व्यापारोयो की कमर तोड़ रहा है व्यापारी हो या आमजनमानस भूखमरी की कगार पर खड़ा है । उसे राहत देने की बजाय लगातार बढ़ते गैस पेट्रोल डीजल के दामो से सरकारें आम जनता का शोषण कर रही है कोरोना काल से पहले से व्यापारीवर्ग परेशान है आमजनमानस के कमाई के साधन खत्म हो गए है ।आम जनता सरकारों से राहत की उम्मीद लगाए बैठी थी लेकिन अब बढ़ती महंगाई की डबल मार जनता पर पड़ रही है बढ़ती महंगाई से जनजीवन अस्तव्यथ होता जा रहा है । महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया एवं महामंत्री नाथीराम सैनी ने संयुक्त रूप से कहा कि लगातार गैस के बढ़ते दामो जनता दुखी है पेट्रोल डीजल की बढ़ती महंगाई से ट्रांसपोर्ट महंगा होने से रोजाना दिनचर्या की सभी वस्तुओं के दाम आसमान पर पोहच रहे है। आमजनमानस इस समय मंदी की मार से गुजर रहा है बढ़ती महंगाई उसे ओर तोड़ रही है रोज रोज बढ़ते गैस पेट्रोल डीजल के दामो पर सरकार का अंकुश नही रहा जिसकी मार सबसे ज्यादा व्यापारीवर्ग ओर आमजनमानस भुगत रहा है। विरोध जताने वालो में मुख्य रूप से राजेश भाटिया, मुकेश अग्रवाल,हन्नी दामिर, संजय तनेजा, सन्नी आहूजा, राजेश आहूजा, गुरमीत सिंह, ध्यानसिंह, मोहित मनचंदा,अजय कुमार, सुनील मनोचा, गौतम हल्दर, रोहित चड्डा, शिवम कुमार, अशोक शर्मा, उमेश चौधरी, सचिन भाटिया, मनोज ठाकुर, सोनू चौधरी, दीपक राणा, रवि जोशी, राजेश सुखीजा, प्रवीण कुमार, परमीत सिंह, बंटी , दीपक कुमार, सुरेश आहूजा उपस्तिथ रहे
Her khabar sach ke sath
More Stories
राज्यपाल ने किया वैली ऑफ वर्ड्स के पहले संस्करण वॉवल्स का विमोचन
केदारघाटी के विकास के लिए सीएम धामी ने किया वायदा, आशा को जिताने की अपील
बेस अस्पताल श्रीकोट में डॉक्टरों की हड़ताल