window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक हुई | T-Bharat
November 16, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक हुई


हरिद्वार,(Amit kumar): जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी0 रविशंकर ने गणतंत्र दिवस समारोह 2021 की तैयारियों के सम्बंध में कलेक्ट्रेट रोशनाबाद में जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली।
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर 25 एवं 26 जनवरी को सांयकाल 06 बजे से 11ः00 बजे तक सभी सरकारी भवनों को प्रकाशित किया जायेगा। भवनों के प्रकाशीकरण में कम वोल्टेज के बल्बों/एल.ई.डी. का प्रयोग करने के साथ ही डीएम ने चाईनीज लाईट का प्रयोग न करने तथा स्थानीय स्तर पर स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाये एलईडी/रोशनी उत्पादों का क्रय कर प्रयोग करने को कहा। उन्होंने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय कार्यालयों में होने वाले मिष्ठान वितरण में भी स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से तैयार मिष्ठान को ही क्रय करने की बात कही।
26 जनवरी को जनपद के समस्त सरकारी/अद्धसरकारी कार्यालयों/भवनों पर प्रातः 09ः30 बजे झण्ड़ारोहण, राष्ट्रध्वज का अभिवादन, राष्ट्रगान तथा संविधान में उल्लेखित भारतीय गणतंत्र का संकल्प दोहराया जाएगा।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित की जाने वाली झांकियों में अन्य झांकियो के साथ ही जनपद हरिद्वार आधारित कुछ सरकार की योजनाओं, जल जीवन मिशन, कोविड वैक्सीनेशन आदि को झांकियों में शामिल करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।
जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग को निर्देश दिये कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर व्यापार संघ के पदाधिकारियों से वार्ता कर फ्लेग कोड का अनुपालन कराने तथा राष्ट्रीय ध्वज के विक्रय सम्बधि दिशा निर्देशों से अवगत करायें। विक्रेता और के्रता द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान हो । जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को उप जिलाधिकारी स्वयं घर पर जाकर सम्मानित करेंगे तथा परेड समारोह के लिए उनके परिजनों को सादर आमंत्रित कार्यक्रम स्थल पर स्थान सुरक्षित करेंगे।
शासकीय/अशासकीय विद्यालयों द्वारा निकाली जाने वाली प्रभात फेरी में निकालते समय कोविड 19 की गाईडलाइन का अनुपालन आवश्यक रूप से करायें। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को अपने कार्यस्थलों पर व्यापक सफाई अभियान चलाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने समस्त अधिकारियों कर्मचारियो को उत्साह के साथ राष्ट्रीय पर्व में प्रतिभगिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

news
Share
Share