लाहौर। आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आज 15 सदस्यीय पाकिस्तान क्रिकेट टीम की घोषणा भी हो गई। इस टीम में पाकिस्तान के अनुभवी ओपनर कामरान अकमल को चयनकर्ताओं ने टीम में जगह नहीं दी है।
इसी महीने के शुरुआत में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच हुई वनडे सीरीज के दौरान कामरान अकमल टीम का हिस्सा थे। उन्होंने तीन मैचों की इस सीरीज के पहले और दूसरे मैच में 47 और 21 रन बनाए थे जबकि अंतिम मैच में वो शून्य पर आउट हुए थे। ये सीरीज पाकिस्तान ने 2-1 से जीती थी। आज जब इंजमाम-उल-हक की अध्यक्ष्ता वाली चार सदस्यीय चयन समिति चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम चुनने बैठी तो उसने कामरान को इसमें नहीं शामिल करने का फैसला लिया। हालांकि कामरान के भाई उमर अकमल को टीम में जगह मिली है जो वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान फिटनेस टेस्ट पास न करने की वजह से बाहर थे।
– चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की टीम
सरफराज अहमद (कप्तान), अजहर अली, अहमद शहजाद, मोहम्मद हफीज, बाबर आजम, शोएब मलिक, उमर अकमल, फखर जमान, इमाद वसीम, हसन अली, फहीम अशरफ, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, जुनैद खान और शादाब खान।
More Stories
इस मामले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छोड़ा पीछे, कोहली-शमी ने रचा इतिहास
विश्वामित्र चोंगथम सहित तीन भारतीय मुक्केबाज सेमीफाइनल में
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में किये गए प्रदर्शन पर पूरी टीम को गर्व : पुजारा