मुंबई। पॉपुलर सिंगर सोनू निगम ने अजान के समय लाउडस्पीकर से नींद टूट जाने को लेकर काफी रोष प्रकट किया था और इस बात को लेकर उन्होंने सिलसिलेवार कई ट्वीट भी किये थे। देखते ही देखते इस बात पर पूरे देश में बहस छिड़ गई। इस बीच सोनू ने अपने ट्वीट पर सफाई दी है और कहा है कि उन्होंने बात एंटी मुस्लिम नहीं बल्कि लाउड स्पीकर से होने वाली परेशानी को लेकर कही है।
उनके ट्वीट करने के बाद से ही सब लोग अपनी-अपनी तरह से सोनू के ट्वीट का अर्थ निकाल रहे हैं! कोई उनके समर्थन में है तो कोई उन्हें ट्रोल कर रहा है। बहरहाल, इस विवाद के बीच सोनू निगम ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में अपनी बात को लेकर सफाई दी है। सोनू ने ट्वीट कर कहा है कि वो सिर्फ लाउड स्पीकर की बात कर रहे थे चाचे वो मस्जिद पर लगा हो, मन्दिर पर या किसी गुरूद्वारे पर। यह देखिये सोनू का ट्वीट-
गौरतलब है कि सोनू निगम ने ट्वीट किया था कि अगर वो मुस्लिम नहीं हैं तो मस्जिद की अजान की आवाज से उनको क्यों रोज सुबह उठना पड़ता है। साथ ही उन्होंने यह भी लिखा था कि कब तक हम लोगों को ऐसी धार्मिक रीतियों को जबरदस्ती ढोना पड़ेगा?
More Stories
सतीश कौशिक ने 66 की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली, उनके निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक में डूबी
पारस छाबड़ा ने किया आसिम का अपमान, गौहर ने जताई सहानुभूति: Bigg Boss 13
रोनाल्डो के बचाव में उतरे पुर्तगाल के प्रधानमंत्री