मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के 10वें संस्करण में रविवार रात खेले गए मैच में अंपायरों के कुछ फैसलों पर मुंबई इंडियंस टीम के कोच माहेला जयवर्धने ने निशाना साधा है।
मुंबई इंडियंस की आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने स्वयं को अंपायर द्वारा एलबीडब्ल्यू आउट करार दिए जाने पर नाराजगी जाहिर की थी।
इस नाराजगी को लेकर रोहित को मैच रेफरी की ओर से फटकार भी मिली थी। हालांकि इसके बावजूद इस मैच में मुंबई की टीम ने कोलकाता को चार विकेट से हराया था और इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की।
मैच के बाद अंपायरों पर निशाना साधते हुए मुंबई टीम के कोच महेला ने कहा कि आशा है कि प्रतिद्वंदी टीम विकेट लेने में अधिक मेहनत करेगी न कि अंपायर।
महेला ने कहा, ‘ऐसा होता है। यह हमारे नियंत्रण में नहीं है। मुझे नहीं लगता कि और कोई ऐसी गलतियां कर सकता है। हमें बदलाव की आशा है कि आगे से प्रतिद्वंदी टीम हमारे विकेट लें न कि अंपायर’।
आइपीएल के 10वें संस्करण में अधिकतर भारतीय अंपायर हैं। इसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अंपायरों की संख्या कम है। पिछले सीजन में एक मैच में एक स्थानीय अंपायर के साथ अंतर्राष्ट्रीय अंपायर भी शामिल होता था।
इस आइपीएल सीजन में श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी महेला ने अंपायरों के स्तर पर चिंता जाहिर की लेकिन साथ ही उन्होंने अम्पायरों के समर्थन में भी कुछ शब्द कहे।
जयवर्धने ने कहा, ‘यह इस सीजन की शुरुआत है। अंपायरों के लिए भी यह काम आसान नहीं है। आइपीएल एक बड़े स्तर का टूर्नामेंट है और हर किसी पर सबकी नजर होती है। इसमें केवल खिलाड़ी ही नहीं, कोचिंग स्टॉफ, टीमें और अंपायर भी आते हैं। आशा है कि आगे बढ़ते हुए इस टूर्नामेंट में अंपायर और भी संजीदगी के साथ काम करेंगे’।
More Stories
इस मामले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छोड़ा पीछे, कोहली-शमी ने रचा इतिहास
विश्वामित्र चोंगथम सहित तीन भारतीय मुक्केबाज सेमीफाइनल में
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में किये गए प्रदर्शन पर पूरी टीम को गर्व : पुजारा