window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); बेटे की डेब्यू फिल्म से इसलिए करीना को हटाने पर मजबूर हुए थे राकेश रोशन | T-Bharat
November 22, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

बेटे की डेब्यू फिल्म से इसलिए करीना को हटाने पर मजबूर हुए थे राकेश रोशन


रितिक रोशन और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म कहो ना प्यार है ने हाल ही में 20 साल पूरे किए। यह फिल्म कई मायनों में अहम रही। इस फिल्म ने न सिर्फ रितिक और अमीषा को रातोंरात स्टार बना दिया, बल्कि सुपरहिट भी रही।
इसके बाद तो रितिक और अमीषा ने अपने करियर में पीछे मुडक़र नहीं देखा और कई बेहतरीन फिल्में कीं। कहो ना प्यार है को रितिक के पापा राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के जरिए राकेश रोशन पहले करीना कपूर को लॉन्च करना चाहते थे? करीना ने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी। तो फिर अचानक उन्हें फिल्म से क्यों रिप्लेस किया गया?
अभी तक तो यही बात सामने आई थी कि करीना की मां बबीता और राकेश रोशन के बीच कुछ मतभेद हो गए थे और इसी वजह से करीना को फिल्म से हटाने का फैसला किया गया। पर असल में मुद्दा क्या था, यह हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राकेश रोशन ने बताया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राकेश रोशन ने कहा कि करीना की मां बबीता चाहती थी कि उनकी बेटी फिल्म की शुरुआत सॉन्ग से करने के बजाय डायलॉग से करे, जबकि खुद राकेश रोशन का मानना था कि करीना एक डायलॉग के बजाय सॉन्ग पर लिप सिंक करने में ज्यादा सहज होंगी। इसी बात को लेकर करीना की मॉम और उनके बीच बहस हो गई और फिर दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए। इसी के बाद फिर राकेश रोशन ने कहो ना प्यार है से करीना को रिप्लेस कर अमीषा पटेल को लेने का फैसला कर लिया।
रिलीज होने पर फिल्म सुपरहिट रही और इसने रितिक और अमीषा का करियर बना दिया। हालांकि कुछ सालों बाद जहां करियर में उतार-चढ़ाव के बावजूद रितिक ने अपनी रफ्तार बनाए रखी, वहीं अमीषा फिल्मों से गायब होती चली गईं।
००

news
Share
Share