हैदराबाद। मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू एफसी शुक्रवार को यहां जीएमसी बालायोगी एथलेटिक स्टेडियम में हैदराबाद एफसी के खिलाफ होने वाले हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मैच में जीत की अपनी हैट्रिक लगाना चाहेगी। लगातार तीन ड्रॉ खेलने के बाद बेंगलुरू ने दो बार की चैंपियन चेन्नइयन एफसी को 3-0 से और केरला ब्लास्टर्स को 1-0 से हराकर लगातार दो जीत दर्ज की है। बेंगलुरू को अगला मैच अब अपने घर से बाहर खेलना है और कोच कार्लेस कुआड्राट का मानना है कि उनके लिए यह आसान नहीं होगा।
वहीं, दूसरी तरफ हैदराबाद के कोच फिल ब्राउन ने माना कि उनकी टीम दबाव में है, लेकिन उन्हें विश्वास है कि उनकी टीम अच्छा करेगी। हैदराबाद एफसी पांच मैचों में एक जीत और चार हार के साथ तीन अंक लेकर अंकतालिका में सबसे नीचे 10वें नंबर पर हैं।
डिफेंस के लिहाज से भी देखा जाए तो बेंगलुरू के खिलाफ होने वाला यह मैच हैदराबाद के लिए काफी मुश्किल होगा। बेंगलुरु की टीम ने इस सीजन में अब तक केवल गोल खाया है। वहीं, हैदराबाद की टीम पिछले पांच मैचों में अब तक 12 गोल खा चुकी है।
बेंगलुरू के लिए डिमास डेलगाडो अब तक दो असिस्ट कर चुके हैं जबकि कप्तान सुनील छेत्री दो गोल दाग चुके हैं।
हैदराबाद की टीम ने अब तक केवल जीत दर्ज की है और टीम को जल्द ही अपनी अंकतालिका में सुधार करने की जरूरत है।
Her khabar sach ke sath
More Stories
इस मामले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छोड़ा पीछे, कोहली-शमी ने रचा इतिहास
विश्वामित्र चोंगथम सहित तीन भारतीय मुक्केबाज सेमीफाइनल में
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में किये गए प्रदर्शन पर पूरी टीम को गर्व : पुजारा