window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); बधाणीताल में बर्फबारी से निखरी प्राकृतिक छटा | T-Bharat
January 28, 2026

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

बधाणीताल में बर्फबारी से निखरी प्राकृतिक छटा

देहरादून,। केदारनाथ धाम में लगातार हुई भारी बर्फबारी के चलते पूरी केदार नगरी लगभग चार फीट मोटी बर्फ की चादर में ढक गई है। बर्फ जमने के कारण धाम के सभी पैदल मार्ग पूरी तरह से बंद हो गए हैं। केदारनाथ मंदिर प्रांगण में घुटनों तक बर्फ जमा होने से क्षेत्र में अत्यधिक ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।
शुक्रवार को केदारनाथ धाम सहित उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई। बाबा केदारनाथ की नगरी चारों ओर से बर्फ से आच्छादित दिखाई दे रही है। भारी बर्फबारी के चलते धाम तक पहुंचने वाले सभी पैदल रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। हालांकि बर्फबारी से केदार नगरी की प्राकृतिक सुंदरता और अधिक निखर कर सामने आई है।
इसके साथ ही रुद्रप्रयाग जनपद का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बधाणीताल भी बर्फ की सफेद चादर में ढक गया है। ताल के चारों ओर जमी बर्फ और शांत वातावरण पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है। बड़ी संख्या मंे पर्यटक बधाणीताल पहुंचकर बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं।

news
Share
Share