देहरादून,। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पर्यटन और आतिथ्य उद्योग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में आईटीसी होटल्स लिमिटेड द्वारा अपने प्रीमियम ब्रांड वेलकम होटल मधुबन, देहरादून का मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर भव्य शुभारंभ हुआ। यह होटल देहरादून के राजपुर रोड पर स्थापित है। प्रसिद्ध होटल व्यवसाई एसपी कोचर की मुख्य उपस्थिति में होटल के हुए इस शुभारंभ अवसर पर होटल के प्रमोटर एवं संचालक मन्नू कोचर एवं हेमंत कोचर ने संयुक्त रूप से कहा कि यह हमारे लिए गर्व और प्रसन्नता का विषय है कि हम देहरादून जैसे तेजी से विकसित हो रहे शहर में आईटीसी जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड के साथ वेलकम होटल मधुबन की शुरुआत कर रहे हैं। यह न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा। मीडिया से बातचीत करते हुए आईटीसी कंपनी लिमिटेड होटल के जनरल मैनेजर राकेश रमोला ने कहा कि आज का यह शुभ अवसर हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह होटल आधुनिक सुविधाओं, विश्वस्तरीय सेवा और उत्तराखंड की पारंपरिक आतिथ्य संस्कृति का बेहतरीन संगम है। हमारा उद्देश्य हर अतिथि को एक यादगार अनुभव प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि वेलकम होटल मधुबन में कुल 73 लक्ज़री कमरे और सुइट्स उपलब्ध हैं, जहां से पहाड़ों और शहर के सुंदर दृश्य दिखाई देते हैं। होटल में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त मल्टी-कुज़ीन रेस्टोरेंट, वेलकम कैफे, स्विमिंग पूल,फिटनेस सेंटर, शानदार शाही बैंक्वेट हॉल एवं मीटिंग रूम उपलब्ध हैं, जो व्यापारिक बैठकों, सामाजिक आयोजनों और विवाह समारोहों के लिए आदर्श हैं। आईटीसी होटल्स लिमिटेड की ओर सेजानकारी देते हुए यह भी बताया गया कि देहरादून को उत्तराखंड का प्रमुख पर्यटन और व्यावसायिक केंद्र मानते हुए यह होटल राज्य के विकास में एक नई भूमिका निभाएगा। यह होटल देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को उच्चस्तरीय सेवा प्रदान करेगा। इस शुभ अवसर पर शहर के कई गणमान्य नागरिक, उद्योग जगत के प्रतिनिधि और मीडिया कर्मी उपस्थित रहे। सभी ने इस नई पहल को देहरादून के पर्यटन क्षेत्र के लिए एक बड़ा कदम बताया और होटल के शुभारंभ पर खुशी व्यक्त की।
मकर संक्रांति पर आईटीसी वेलकम होटल, मधुबन देहरादून का हुआ भव्य शुभारंभ

More Stories
हरिद्वार में भूमि विवाद को लेकर हुई जबरदस्त फायरिंग
सूबे में गठित होंगी 4 हजार पैक्स समितियांः सहकारिता मंत्री
राज्य कैबिनेट ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन पर जताया शोक