window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); अमेजन बाजार के साथ क्रिसमस और न्यू ईयर की खुशियों को रोशन करें | T-Bharat
January 29, 2026

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

अमेजन बाजार के साथ क्रिसमस और न्यू ईयर की खुशियों को रोशन करें

 

देहरादून,। छुट्टियों का मौसम नजदीक आते ही देशभर के ग्राहक क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न की खरीदारी में जुट गए हैं। अमेजन बाजार आपकी सभी फेस्टिव जरूरतों के लिए एक भरोसेमंद और किफायती प्लेटफॉर्म बनकर उभरा है। गिफिं्टग आइटम्स से लेकर होम डेकोर, पार्टी आउटफिट्स से लेकर जरूरी एक्सेसरीज तक, यहां 2 करोड़ से ज्यादा प्रोडक्ट्स पर बेहद आकर्षक कीमतें मिल रही हैं। इस हॉलिडे सीजन में अमेजन बाजार पर सबसे ज्यादा कार्ट में जोड़े गए कुछ प्रमुख प्रोडक्ट्स इस प्रकार हैं।
जिसमें क्रिसमस कॉफी मग मात्र 188 रुपये में मिल रहा है। बीच थीम पर्ल शेल लैंप भी मात्र 170 रुपये में मिल रहा है। टेबलटॉप के लिए छोटा क्रिसमस ट्री भी मात्र 147 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा मेरी क्रिसमस वुडन टी कोस्टर सेट 199 रुपये, एलईडी स्नोफ्लेक फेयरी सिं्ट्रग लाइट मात्र 159 रुपये, आर्टिफिशियल क्रिसमस रीथ और गारलैंड 199 रुपये और  टी-लाइट डिजाइनर कैंडल होल्डर मात्र 199 रुपये में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

news
Share
Share