window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); लक्सर में ऊर्जा निगम का छापा, 75 घरों में बिजली चोरी पकड़ी | T-Bharat
January 29, 2026

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

लक्सर में ऊर्जा निगम का छापा, 75 घरों में बिजली चोरी पकड़ी

 

हरिद्वार,। सर्दी का मौसम चल रहा है तो लोग हीटर, गीजर और पानी गर्म करने के तमाम संशाधनों का प्रयोग कर रहे हैं। कई जगह लोग इसके लिए बिजली चोरी भी कर रहे हैं। अचानक बिजली के बढ़े लोड को देखकर ऊर्जा निगम छापेमारी भी कर रहा है। लक्सर में पड़े ऊर्जा निगम के छापे में बड़ी संख्या में बिजली चोरी पकड़ी गई है।
हरिद्वार जिले के लक्सर में कड़ाके की ठंड में अवैध तरीकों से गर्माहट हासिल करना कई लोगों को भारी पड़ गया। कहीं कटिया डालकर बिजली चोरी की जा रही थी, तो कहीं छत से केबल काटकर पानी की टंकी में रॉड डालकर पानी गर्म किया जा रहा था। हीटर व अन्य विद्युत उपकरण भी अवैध रूप से चलाए जा रहे थे।
शिकायतों पर ऊर्जा निगम ने सुबह पांच बजे लक्सर क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी बिजली चोरी विरोधी कार्रवाई को अंजाम दिया। देहरादून से आई विजिलेंस टीम ने लक्सर क्षेत्र के पांच गांवों में एक साथ छापेमारी की। इस दौरान करीब 75 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। कार्रवाई के दौरान 17 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन मौके पर ही काट दिए गए। सभी 75 बकायेदारों की केबल काट दी गईं। ऊर्जा निगम की इस सख्ती के बाद क्षेत्र में अवैध बिजली उपयोग करने वालों में खलबली मची है।
ऊर्जा निगम लक्सर के अधिशासी अभियंता देवेंद्र कुमार ने बताया कि विजिलेंस टीम की गई छापेमारी में जिन उपभोक्ताओं पर 5 हजार रुपये से अधिक का बकाया था, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। कुल मिलाकर करीब 22 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे। दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

news
Share
Share