window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); पंतनगर में मेगा क्रेडिट लिंकेज कैंप का आयोजन, 3 करोड़ 11 लाख का ऋण वितरित | T-Bharat
January 29, 2026

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

पंतनगर में मेगा क्रेडिट लिंकेज कैंप का आयोजन, 3 करोड़ 11 लाख का ऋण वितरित

पंतनगर,। हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा मंजरी फाउंडेशन और उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के सहयोग से पंतनगर में विशाल मेगा क्रेडिट लिंकेज कैंप का सफलतापूर्वक आयोजन किया। महिलाओं के आर्थिक उत्थान की निरंतर प्रतिबद्धता के तहत, 130 स्वयं सहायता समूहों की 1538 महिलाओं को कुल 3 करोड़ 11 लाख की कैश क्रेडिट लिमिट प्रदान की गई। यह पहल उनकी आर्थिक आत्मनिर्भरता को मजबूती प्रदान करती है।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाप्रबंधक, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक राजीव प्रकाश एवं हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड, पंतनगर यूनिट हेड, अनामिका झा थे। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए, राजीव प्रकाश ने महिलाओं को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि “फाइनेंस तक पहुंच सिर्फ क्रेडिट के बारे में नहीं है, यह कॉन्फिडेंस और मौके के बारे में है। आज, इन महिलाओं ने अपने समुदायों में बदलाव लाने के लिए अपनी तैयारी दिखाई है। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक को उनकी उम्मीदों का साथ देने और आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने के लिए पार्टनर बनने पर गर्व है।” अनामिका झा ने सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के महत्व पर जोर दिया, जो हिन्दुस्तान जिंक की दीर्घकालिक सामुदायिक विकास पहलों का मुख्य स्तंभ है।

news
Share
Share