window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); पीएनबी दे रहा ग्राहकों को सबसे कम ब्याज दर पर लोन | T-Bharat
January 29, 2026

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

पीएनबी दे रहा ग्राहकों को सबसे कम ब्याज दर पर लोन

रुद्रप्रयाग,। ग्राहकों को सबसे कम ब्याज दर पर पीएनबी बैंक लोन दे रहा है। जनपद में एमएसएमई योजना के तहत सब्सिडी की सुविधा के साथ लोन लेकर आर्थिक स्थिति को सुधारा जा सकता है। जानकारी के अभाव में ग्राहक योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। उन्हें बैंक में आकर योजनाओं की जानकारी लेकर अपना स्वरोजगार करना चाहिए। इससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
जिला मुख्यालय स्थित न्यू मिलन वेडिंग प्वाइंट में पंजाब नेशनल बैंक की ओर से एमएसएमई योजना के तहत उद्यमियों के लिए ऋण मेले का आयोजन किया, जिसमें ग्राहकों को बताया गया कि देशभक्त लाला लाजपत राय ने जिस पौधे का रोपण किया था, वह आज 131 साल का हो चुका है। पीएनबी बैंक ग्राहकों के बीच अपनी विश्वसनीयता को हासिल करने में सफल रहा है। उद्यमियों को आसानी से योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर मंडल प्रमुख टिहरी राजकुमार ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक देश के अग्रणी बैंकों में एक है, जो ग्राहकों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने का काम कर रहा है। बैंक उनकी जरूरतों को पूरा कर रहा है। उन्होंने कहा कि खाते का लेन-देन सही रखने और सिविल स्कोर सही होने पर लोन आसानी से मिल जाता है। लोन के बाद खाते में “ओवरड्यू“ नहीं होने देना चाहिए। इससे नये प्रोजेक्ट में दिक्कतें होती हैं। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार से अपनी आर्थिकी को मजबूत करने को लेकर एमएसएमई योजना चलाई जा रही है। इस दौरान उन्होंने ग्राहकों की समस्याओं को भी सुना।
कार्यक्रम में पीएलपी हेड गौरव सिंगला ने बताया कि देश में अमृतकाल महोत्सव चल रहा है। देश की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने को लेकर एलएसएमई योजना की महत्वपूर्ण भूमिका है। डीजीएसएमई योजना के तहत बैठे-बैठे घर से फोन से 25 लाख का लोन कर सकते हैं। इसके लिए बैंकिंग में लेन-देन बढ़ाएं। ऐसे में उनका अप्रुव्वल हो पाएगा। ऑनलाइन पोर्टल से जीएसटी सेल लिमिट से भी लोन मिल सकता है। इसके लिए बैंक शाखा प्रबंधक से संपर्क बनाएं। उन्होंने कहा कि होम स्टे, रेस्टारेंट, होटल के लिए 15 साल की लोन स्कीम योजना का लाभ उठाएं। अन्य बैंकों में ब्याज दस साढ़े आठ से नौ प्रतिशत है, जबकि पीएनबी में न्यूनत 8.10 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन मिल रहा है। चारधामी यात्रा में अपनी इनकम जनरेट करें। ग्राहकों को पीएनबी बैंक से जुड़कर अलग ही रोमांच का मजा आएगा।
रुद्रप्रयाग शाखा के एसएम मुकुल बिज्लवाण ने कहा कि जिले में चारधाम यात्रा के तहत प्रमुख तीर्थ स्थल केदारनाथ धाम के साथ ही अन्य मठ-मंदिर हैं। जहां से लाखों-करोड़ों का आयात-निर्यात होता है। एमएसएमई से हजारों-लाखों लोगों की रोजी रोटी चलती है। इसमें होम स्टे, वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली में आवेदन कर योजनाओं का लाभ उठाएं।
इस दौरान वरिष्ठ व्यापारी चन्द्रमोहन सेमवाल ने कहा कि बैंक में भीड़ के समय व्यापारियों के अपने प्रतिष्ठान से मिली धनराशि को जमा करने में दिक्कतें होती हैं, जिस कारण उन्हें अपने प्रतिष्ठानों को छोड़कर घंटों लाइन में लगना पड़ता है। ऐसे में जरूरी है कि व्यापारियों को लेन-देन में सहूलियत दी जाए। इस मौके पर वरिष्ठ शाखा प्रबंधक रुद्रप्रयाग मुकुल बिज्लवाण, शाखा प्रबंधक अनुज, अगस्त्यमुनि सचिन कुमार, श्रीनगर विनय सिंह रावत, रतूड़ा रोशन सिंह, गौचर आशीष पोखरियाल, कर्णप्रयाग रूपिका शर्मा, ग्राहक, संजय पाण्डे, संदीप कोठारी, दीपक नौटियाल, राजीव शेट्टी सहित अन्य मौजूद थे।

news
Share
Share