विकासनगर,। ग्राम कुंजा ग्रांट व आसपास के ग्रामवासियों व छात्र-छात्राओं की मांग पर हाई स्कूल, कुंजाग्रांट को इंटरमीडिएट तक उच्चीकरण कराने हेतू जन संघर्ष मोर्चा टीम ने मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों की पीड़ा को जाना। ग्रामवासियों ने बताया कि उक्त विद्यालय में लगभग 300 छात्र- छात्रएं अध्ययनरत हैं, लेकिन हाई स्कूल के पश्चातइंटरमीडिएट की पढ़ाई करने हेतू लगभग 10 किमी दूर राजकीय इंटर कॉलेज, हरबर्टपुर जाना पडता है ,जोकि अपने आप में बहुत दुष्कर कार्य है। उक्त विद्यालय में आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राएं अध्यनरत हैं। कुंजा ग्रांट स्कूल के उच्चीकरण होने के पश्चात ग्राम कुंजा, कुल्हाल,जुडली, आदूवाला, शाहपुर-कल्याणपुर, मटक माजरी आदि ग्रामों के छात्र- छात्राओं को काफी सुविधा इस विद्यालय से मिल सकेगी। इंटरमीडिएट विद्यालय न होने की वजह से कई छात्र-छात्राओं को अधूरे में ही पढ़ाई छोड़नी पड़ती है। पूर्व में भी ग्रामीणों द्वारा विद्यालय के उच्चीकरण को लेकर काफी प्रयास किया गया था, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई थी। मोर्चा विद्यालय का उच्चीकरण कराने को शीघ्र ही सीएम दरबार में दस्तक देगा। प्रतिनिधिमंडल व ग्रामीणों में मोर्चा महासचिव आकाश दिलबाग सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद आरिफ, हाजी असद, प्रवीण शर्मा पिन्नी, इदरीश फरमान, कुर्बान, शरीफ, शिक्षकगण, अभिभावक गण व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
कुंजाग्रांट हाईस्कूल के उच्चीकरण का है ममला

More Stories
हरिद्वार में भूमि विवाद को लेकर हुई जबरदस्त फायरिंग
सूबे में गठित होंगी 4 हजार पैक्स समितियांः सहकारिता मंत्री
राज्य कैबिनेट ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन पर जताया शोक