window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); देहरादून में होगा भारत के सबसे बड़े कॉमेडी फेस्टिवल का आयोजन | T-Bharat
January 29, 2026

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

देहरादून में होगा भारत के सबसे बड़े कॉमेडी फेस्टिवल का आयोजन

देहरादून,। भारतीय कॉमेडी के सुपरस्टार अपनी हास्य-व्यंग और विनोदपूर्ण आतिशबाजी से देहरादून को रोशन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उत्तराखंड राज्य की रजत जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित 3 दिवसीय डेरा कॉमेडी फेस्ट में सुनील ग्रोवर, ज़ाकिर खान, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, राजीव ठाकुर, चिंकी मिंकी, गोपाल दत्त और परितोष त्रिपाठी के लाइव शो होंगे।
यह पहली बार है जब बेहद लोकप्रिय ’द कपिल शर्मा शो’ की टीम एक ही फ़ेस्टिवल में शामिल होगी। सुनील ग्रोवर ने अमिताभ बच्चन, गुलज़ार और कपिल देव जैसी प्रसिद्ध हस्तियों की अपनी अद्भुत नक़ल के साथ कॉमेडी प्रेमियों के बीच अपनी ख़ास जगह बनाई है। कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा अपने ’धरम-सनी’ एक्ट्स से हमेशा दर्शकों को हँसा हँसाकर लोटपोट कर देते हैं। ज़ाकिर खान ने हाल ही में न्यूयॉर्क के मेडिसन स्क्वायर गार्डन में शो करने वाले पहले हिंदी कलाकार बनकर इतिहास रचा है, और स्टैंडअप कॉमेडी की दुनिया में संभवतः उनके सबसे ज़्यादा प्रशंसक हैं। गोपाल दत्त एक मंझे हुए अभिनेता हैं, जिनका म्यूज़िकल कॉमेडी शो बेहद लोकप्रिय है। जुड़वाँ बहनें चिंकी मिंकी जिस तरह से एक साथ बोलती हैं, वह अपने आप में अनोखा है, जबकि राजीव ठाकुर अपने हास्यपूर्ण वन-लाइनर्स के लिए मशहूर हैं। पारितोष त्रिपाठी टेलीविज़न कार्यक्रमों में अपनी मज़ेदार हरकतों के लिए जाने जाते हैं और हास्य कविताएँ भी सुनाते हैं। डेरा कॉमेडी फ़ेस्ट का उद्घाटन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, पुष्कर सिंह धामी करेंगे, और इस अवसर पर राज्य के प्रमुख अभिनेताओं जैसे सुधांशु पांडे, शिवांगी जोशी, वरुण बडोला, हिमानी शिवपुरी, बृजेंद्र काला, श्रुति पंवार, अंजलि तत्रारी, स्वाति सेमवाल, अभिलाष थापलियाल, प्रियांशु पैन्यूली, सुनीता राजवार और हेमंत पांडे को सम्मानित भी करेंगे। डेरा कॉमेडी फ़ेस्ट को भरत कुकरेती द्वारा रचा और क्यूरेट किया गया है, जो ’कॉमेडी सर्कस’, ’कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’, और ’द कपिल शर्मा शो’जैसे सबसे लोकप्रिय टेलीविज़न कार्यक्रमों के लेखक-निर्देशक रहे हैं।

news
Share
Share