window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); सामने आया ऑल-न्यू टेक्टॉन का फर्स्ट लुक | T-Bharat
January 29, 2026

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

सामने आया ऑल-न्यू टेक्टॉन का फर्स्ट लुक

हल्द्वानी,। निसान मोटर इंडिया ने अपनी ग्लोबल एसयूवी लाइनअप के नवीनतम संस्करण के नाम का एलान किया। कंपनी ने अपनी नवीनतम एसयूवी ऑल-न्यू टेक्टॉन की पहली झलक दिखाई है। ‘टेक्टॉन’ नाम ग्रीक भाषा से लिया गया है, जिसका अर्थ होता है ‘शिल्पकार’ (क्राफ्ट्समैन)। यह नाम लोगों के जीवन को समृद्ध करने वाली निसान की सटीक इंजीनियरिंग एवं इनोवेशन के अनुरूप है। यह नाम एक पावरफुल, प्रीमियम सी-एसयूवी को दर्शाता है, जिसमें इंजीनियरिंग एक्सीलेंस, परफॉर्मेंस और अनूठी डिजाइन आइडेंटिटी नजर आती है। टेक्टॉन एसयूवी ऐसे लोगों की पसंद बनकर उभरेगी जो करियर, पैशन या लाइफस्टाइल के जरिये अपनी दुनिया खुद बना रहे हैं।
टेक्टॉन की लॉन्चिंग और बिक्री की शुरुआत 2026 में होगी। इसे इस तरह से डिजाइन और तैयार किया गया है, जिससे सी-एसयूवी सेगमेंट में तहलका मच जाएगा। यह निसान की ‘वन कार, वन वर्ल्ड’ स्ट्रेटजी के तहत दूसरी कार होगी। इसे चेन्नई प्लांट में रेनो के साथ मिलकर तैयार किया गया है। इसे भारत और चुनिंदा वैश्विक बाजारों में बेचा जाएगा। निसान मोटर कंपनी लिमिटेड के कॉरपोरेट एक्जीक्यूटिव अल्फोंसो अलबैसा ने कहा, ‘ऑल-न्यू निसान टेक्टॉन के डिजाइन की प्रेरणा लीजेंडरी निसान पैट्रोल से ली गई है। इसे सेगमेंट में राज करने और आधुनिक भारतीय उपभोक्ताओं की हर इच्छा को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

news
Share
Share