देहरादून,। उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने कहा कि पौड़ी जनपद के निवासी युवा जितेंद्र नेगी की आत्महत्या की दुखद खबर से समूचे उत्तराखंड में गहरा शोक व्याप्त है। कांग्रेस परिवार इस असमय मृत्यु पर गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करता है और दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोकाकुल परिवार को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना करता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी हिमांशु चमोली द्वारा मानसिक उत्पीड़न के चलते यह दर्दनाक घटना घटित हुई है। यह केवल एक परिवार का ही नहीं, बल्कि पूरे समाज का प्रश्न है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की स्पष्ट मांग है कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जाँच सीबीआई द्वारा कराई जाए तथा इस कड़ी में जो भी दोषी पाया जाए, उस पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। यदि सरकार ने इस मामले में शीघ्र और निष्पक्ष जाँच की घोषणा नहीं की तो उत्तराखंड कांग्रेस इस अन्याय के खिलाफ उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
——————————
जितेंद्र नेगी आत्महत्या प्रकरण की हो सीबीआई जांचः विकास नेगी

More Stories
एमडीडीए का अवैध निर्माणों पर सख्त प्रहार, सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही तेज
भ्रष्टाचार, अपराध और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का निर्णायक बिगुल
मुख्यमंत्री ने रोजगार एवं स्वरोजगार से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की