window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); बीआईएस देहरादून ने अधिकारियों की जागरुकता के लिए आयोजित किया कार्यक्रम | T-Bharat
January 29, 2026

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

बीआईएस देहरादून ने अधिकारियों की जागरुकता के लिए आयोजित किया कार्यक्रम

चम्पावत,। विकास भवन, चम्पावत में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) द्वारा एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का सोमवार को आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं विभागीय कार्मिकों को भारतीय मानकों (आईएस स्टैंडर्ड्स) के प्रति जागरूक करना तथा उनके कार्यक्षेत्रों में गुणवत्ता एवं सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु बीआईएस मानकों के अनुपालन को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम जिलाधिकारी मनीष कुमार के मार्गदर्शन में तथा मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। प्रतिभागियों को भवन निर्माण, सड़क निर्माण, खाद्य सुरक्षा, जल आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं एवं अन्य सार्वजनिक हित से जुड़े क्षेत्रों में बीआईएस मानकों की आवश्यकता एवं उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, बीआईएस के निदेशक सौरभ तिवारी ने सभी विभागों से आग्रह किया कि वे विभागीय क्रय प्रक्रियाओं में आईएसआई मार्क युक्त उत्पादों को प्राथमिकता दें, जिससे गुणवत्ता युक्त एवं सुरक्षित सामग्री का उपयोग सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि बीआईएस विभिन्न सरकारी विभागों के साथ मिलकर मानकों की जानकारी एवं अनुपालन हेतु निरंतर कार्यशालाओं का आयोजन कर रहा है। इस कार्यशाला में अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला उपभोक्ता फोरम अधिकारी, जिला पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, परिवहन विभाग, जल संस्थान, सिंचाई विभाग, पेयजल निगम, खाद्य सुरक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग सहित अनेक विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों को उनके विभागीय कार्यों से संबंधित बीआईएस मानकों की विस्तृत जानकारी दी गई तथा उन्हें अपने विभागों में इन मानकों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया गया। भारतीय मानक ब्यूरो की इस पहल से जनपद चम्पावत में मानकों के प्रति जागरूकता में वृद्धि होगी, जिससे सरकारी कार्यों में गुणवत्ता एवं सुरक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति संभव हो।

news
Share
Share