देहरादून,। उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में बादल फटने और बाढ़ से हुई त्रासदी पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद, उत्तराखंड ने गहरा शोक व्यक्त किया है। जमीयत के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना हुसैन अहमद कासमी व प्रदेश महासचिव मौलाना शराफत अली क़ासमी ने एक बयान जारी कर हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की दुआ की।
मौलाना शराफत ने कहा कि यह हादसा अत्यंत हृदय विदारक है। अब तक 7 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतकों की संख्या अधिक हो सकती है। कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पतालों में जीवन-मौत से जूझ रहे हैं। उन्होंने राज्य सरकार और प्रशासन से मांग की कि राहत और बचाव कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए तथा घायलों को समुचित और तुरंत इलाज उपलब्ध कराया जाए।
जमीयत ने प्रशासन से यह भी आग्रह किया कि प्रभावित परिवारों के पुनर्वास की मजबूत व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए व्यवस्था को और मजबूत बनाया जाए। जमीयत ने सभी प्रभावितों के लिए यह संदेश दिया है कि, हम इस दुखद घड़ी में आपके साथ खड़े हैं। जाति-धर्म से ऊपर उठकर हमें इंसानियत का परिचय देना होगा।
शोक व्यक्त करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष मौलाना हुसैन अहमद क़ासमी, प्रदेश उपाध्यक्ष व शहर क़ाज़ी देहरादून मौलाना मोहम्मद अहमद क़ासमी, मुफ्ति वासिल कासमी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मोहम्मद शाह नज़र, हरिद्वार जिला अध्यक्ष मौलाना अब्दुल वहीद, नैनीताल जिला अध्यक्ष मौलाना मुकीम अहमद कासमी, देहरादून जिला अध्यक्ष मौलाना अब्दुल मन्नान क़ासमी, जिला महासचिव हाफिज आबिद, मास्टर अब्दुल सत्तार,मौलाना रागिब मजाहिरी, शहर सदर मुफ्ती अयाज़ अहमद, तौसीफ खान, कारी शाहवेज आदि शामिल रहे।
प्रशासन से की राहत कार्य तेज करने की मांग

More Stories
एमडीडीए का अवैध निर्माणों पर सख्त प्रहार, सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही तेज
भ्रष्टाचार, अपराध और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का निर्णायक बिगुल
मुख्यमंत्री ने रोजगार एवं स्वरोजगार से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की