देहरादून,। शिव सेना देहरादून द्वारा शिव सेना पक्षप्रमुख, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव साहेब जी ठाकरे का 66वाँ जन्मदिन शिव सेना मुख्यालय गोविंद गढ़ में मनाया, इस अवसर पर स्कूल के छोटे छोटे बच्चो को छाते भेट किए। इस मौके पर शिव सेना उत्तराखण्ड प्रमुख गौरव कुमार ने कहा कि आज सभी शिव सैनिकों के लिए बड़ी खुुशी का दिन है क्योकि आज ही के दिन सभी शिवसैनिकों के दिलो में राज करने वाले हमारे प्रेरणा स्त्रोत माननीय उद्भव जी ठाकरे का जन्मदिन है, गौरव कुमार ने बताया कि उद्भव जी की प्रेरणा से सभी शिवसैनिक सामाजिक व जनहित के कार्य करते है, सभी शिवसैनिकों ने उद्भव साहेब के दीर्घायु होने की कामना की।
जिला सचिव अभिनव बेदी ने कहा कि पूरे देश में शिव सैनिक हिंदू हृदय सम्राट वंदनीय बाला साहेब जी ठाकरे के समाज सेवा के कार्य कर रहे है, शिव सैनिक 80 प्रतिशत समाज सेवा, 20 प्रतिशत राजनीति की भावना से कार्य करते है। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला उपप्रमुख शिवम् गोयल, रोहित बेदी, वासु परविंदा, सोनू आहुजा, अमित बजाज, कृष्णा बेदी, हर्षित कुमार, कविता आहूजा,मोहम्मद फरीद, लक्ष्य बजाज, देव बेदी, उमेश सिंह आदि मौजूद रहे।
Her khabar sach ke sath

More Stories
एमडीडीए का अवैध निर्माणों पर सख्त प्रहार, सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही तेज
भ्रष्टाचार, अपराध और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का निर्णायक बिगुल
मुख्यमंत्री ने रोजगार एवं स्वरोजगार से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की