window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); शहरों में जल भराव समस्या से निपटने को जिला प्रशासन ने लिए 17 डी-वाटरिंग पंप | T-Bharat
January 29, 2026

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

शहरों में जल भराव समस्या से निपटने को जिला प्रशासन ने लिए 17 डी-वाटरिंग पंप

देहरादून,। जिले में बारिश और भूस्खलन से अवरुद्ध हो रही सड़कों को सुचारू करने और शहरों में जल भराव की समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन दिन रात जुटा है। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर प्रशासन की टीम समस्या के निदान हेतु रिस्पांस टाइम को न्यून करते हुए जनमानस को त्वरित राहत पहुंचाने का काम कर रही है। स्वयं जिलाधिकारी इसकी मॉनिटरिंग भी कर रहे है।
अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा ने बताया कि टिहरी बस अड्डे पर लगातार भूस्खलन और सड़क पर भारी मलबा आने से 24 जुलाई को सड़क मार्ग बाधित हो गया था। जानकारी मिलने पर लोनिवि द्वारा तत्काल मौके पर जेसीबी भेजकर मलबे की सफाई की गई और दो घंटे से भी कम समय में मोटर मार्ग को यातायात के लिए सुचारू किया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर खतरनाक बने इस स्पॉट पर जेसीबी की तैनाती भी कर दी गई है। ताकि दोबारा मलबा आने पर तत्काल उसको हटाया जा सके। खबर लिखे जाने तक देहरादून जनपद के राष्ट्रीय, राज्य, जिला और ग्रामीण कुल 346 मोटर मार्गो में से केवल 01 मार्ग ‘‘सहस्त्रधारा से नालीवाला मोटर मार्ग’’ अवरुद्ध है। इस मार्ग को सुचारू करने का काम जारी है और सायं 5 बजे तक मोटर मार्ग को भी सुचारू कर लिया जाएगा।
नगर पालिका मसूरी के अंतर्गत बार्लोजंग में सड़क पर पानी भरने पर लोनिवि द्वारा नालियों की सफाई का कार्य आज पूरा कर लिया जाएगा। जिससे बार्लोजंग में जल भराव की समस्या नही रहेगी। साथ ही नालियों के रखरखाव के लिए नगर पालिका को भी निर्देशित कर दिया गया है।
शहरों में जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए जिला प्रशासन निरंतर जुटा है। मा0 मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन ने आईएसबीटी में जलभराव की बडी समस्या का स्थायी निदान करने के बाद अब निगम क्षेत्रों में जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए 17 डी-वाटरिंग पंप लिए गए है। जिन्हें नगर निगम देहरादून, ऋषिकेश और डोईवाला में जलभराव क्षेत्रों में स्थापित किया जा रहा है। जलभराव वाले क्षेत्रों की नियमित निगरानी के लिए जिला प्रशासन की क्यूआरटी भी सक्रियता से फील्ड में डटी है। जल निकासी में व्यवधान व चोकिंग पाए जाने पर समस्या का समाधान किया जा रहा है।

news
Share
Share