window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); राज्यसभा सांसद ने ली दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक | T-Bharat
January 29, 2026

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

राज्यसभा सांसद ने ली दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक

देहरादून,। राज्यसभा सांसद डॉ नरेश बंसल की अध्यक्षता में शुक्रवार को पटेल नगर स्थित बीएसएनएल कार्यालय में दूरसंचार सलाहकार समिति (टीएसी) की बैठक हुई। जिसमें दूरसंचार से संबंधित विभिन्न मुद्दों के समाधान को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। सांसद डॉ नरेश बंसल ने निर्देश दिए कि हर तीन माह में टीएसी की बैठक रखी जाए। देहरादून, उत्तरकाशी एवं टिहरी जनपद के जन प्रतिनिधियों को भी बैठक में शामिल किया जाए। जन प्रतिनिधियों से फीडबैक और शिकायतें लेकर बैठक से 15 दिन पूर्व ही बैठक का एजेंडा तैयार किया जाए। ताकि इस पर प्रभावी ढंग से चर्चा करते हुए समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके।
सांसद ने बीएसएनएल अधिकारियों को निर्देश दिए किए जनता की शिकायतों का तत्काल निस्तारण करें। उन्होंने जयतनवाला एवं नारायण वाला क्षेत्र मे बीएसएनएल का टावर लगाने के भी निर्देश दिए। आउटसोर्सिंग माध्यम से कार्यरत कार्मिकों का लंबे समय से भुगतान न किए जाने की शिकायत पर सांसद ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने आउटसोर्स माध्यम से कार्यरत कार्मिकों का वेतन, पीएफ भुगतान, प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा आदि का शीघ्र सत्यापन और भुगतान करने के निर्देश दिए।
सांसद ने बीएसएनएल नेटवर्क की स्पीड ड्रॉप होने पर भी सवाल करें। उन्होंने बीएसएनएल अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि दूर संचार व्यवस्था में सुधार लाने के लिए विभिन्न इंडस्ट्रीज से समन्वय बनाते हुए प्रभावी कार्रवाई की जाए और देहरादून महानगर एवं आसपास क्षेत्रों नेटवर्क की गुणवत्ता में सुधार लाए। इस दौरान उन्होंने बीएसएनएल के 5जी नेटवर्क की प्रगति के बारे में जानकारी ली और शीघ्र 5जी नेटवर्क सेवा से जनता को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में दूरसंचार समिति के सदस्यों ने भी अपने सुझाव रखें। जिस पर सांसद ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में टीएसी के सदस्य निश्चित जोशी, कुमार अतुल, सचिन गुप्ता, विनोद गोयल, शिवदत्त, देवेन्द्र कंडारी, पवन शर्मा व मुख्य महाप्रबंधक बीएसएनएल, महाप्रबंधक बीएसएनएल आदि मौजूद थे।राज्यसभा सांसद ने ली दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक।

news
Share
Share