window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); तीन लाख की अफीम सहित तस्कर गिरफ्तार | T-Bharat
January 29, 2026

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

तीन लाख की अफीम सहित तस्कर गिरफ्तार

उधमसिंहनगर,। नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से तीन लाख की अफीम बरामद की गयी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मणिकांत मिश्रा ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और थाना पुलभटृा पुलिस की संयुक्त टीम ने एक शातिर अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 1 किलो से अधिक अफीम और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 3 लाख रूपये आंकी गई है।
बताया कि बीती रात नशा तस्करी की एक सूचना के बाद एंटी नारकोटिक्स फोर्स व थाना पुलभटृा पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना पुलभटृा क्षेत्र के नदेली रोड, पुलिया बरी कट के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान, दानिश खान पुत्र लल्ला खान, निवासी कटैइय्या इस्लाम नगर, थाना जहानाबाद, जिला पीलीभीत, उत्तर प्रदेश को रोका गया। उसकी तलाशी लेने पर पुलिस को उसके कब्जे से 1 किलो से अधिक अफीम बरामद हुई। पूछताछ में दानिश खान ने बताया कि वह बरामद अफीम को आजम खान निवासी टांडा पीलीभीत से लाया था। बहरहाल पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया जहंा से उसे जेल भेज दिया गया हैै।

news
Share
Share