एक दिन पहले ही सीरिया पर हुए रासायनिक हमले में कई लोगों की जान चली गयी और आज अमेरिका की ओर से इनके सैन्य ठिकाने पर क्रूज मिसाइल दागे गए।
बेरुत । सीरिया में रासायनिक हमले के बाद अब अमेरिका की ओर से यहां के एयरबेस पर क्रूज मिसाइलों से हमला किया गया जिसमें अनेकों नागरिक मारे गए। इस अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के बारे में होम्स प्रांत के गर्वनर ने बताया जहां शायरत बेस स्थित है।
तलाल बाराजी ने एएफपी को बताया, ‘इस घटना में कई लोगों की जानें गयी लेकिन हमें अभी न तो मारे जाने वालों के और न ही घायलों की संख्या के बारे में पता है।‘ उन्होंने आगे बताया कि बेस के कुछ हिस्सों में आग लग गयी। नुकसान के आंकड़े इकट्ठा करने में कुछ समय लगेगा। बाराजी ने कहा, ‘सीरियाई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाए जाने वाली कार्रवाई निंदनीय है और बेशक हम इसकी निंदा करते हैं।‘
पलमाइरा क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ युद्ध में इन ठिकानों पर मौजूद सुरक्षा बलों की ओर से महत्वपूर्ण सहायता उपलब्ध करायी जाती थी। पिछले माह जिहादियों के कब्जे से पलमाइरा को सीरियाई सैनिकों ने छुड़ाया था।
More Stories
रानीपुर हरिद्वार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया
UN के 37 हजार कर्मियों को नहीं मिलेगी नवंबर के बाद तनख्वाह, छाया जबरदस्त आर्थिक संकट!
पाकिस्तानी अंतरिक्ष यात्री ने की चंद्रयान-2 की तारीफ, कहा- भारत ही नहीं पूरी दुनिया के लिए गर्व का विषय