देहरादून,। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में गुरू तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस धूमधाम से मनाये जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन प्रदान किया है। ज्ञातव्य है कि 22 मई, 2025 को मुख्यमंत्री द्वारा ऋषिकेश में श्री हेमकुण्ड साहिब की पवित्र यात्रा के कपाट खुलने के अवसर पर इसकी घोषणा की गई थी। मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्ताव का अनुमोदन करने के पश्चात गुरू तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया जायेगा।
प्रदेश में धूमधाम से मनाया जायेगा गुरू तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस

More Stories
एमडीडीए का अवैध निर्माणों पर सख्त प्रहार, सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही तेज
भ्रष्टाचार, अपराध और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का निर्णायक बिगुल
मुख्यमंत्री ने रोजगार एवं स्वरोजगार से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की