window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); ओल्ड इज गोल्ड नाइट में गूंजे रेट्रो बॉलीवुड के सदाबहार नगमे | T-Bharat
May 5, 2025

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

ओल्ड इज गोल्ड नाइट में गूंजे रेट्रो बॉलीवुड के सदाबहार नगमे

देहरादून,। स्वरांजली ग्रुप द्वारा आज सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी ऑडिटोरियम में लोकप्रिय संगीतमय शाम ‘ओल्ड इज़ गोल्ड नाइट’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक संदीप गुप्ता के नेतृत्व में यह कार्यक्रम पिछले 13 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य है बॉलीवुड के स्वर्णिम संगीत युग को जीवित रखना और सम्मान देना।
संदीप गुप्ता, जो पेशे से व्यवसायी और शौक से गायक हैं, ने कार्यक्रम को खास अंदाज़ में प्रस्तुत किया। उन्होंने किरदार के अनुरूप पोशाक पहनकर “ये जवानी है दीवानी”, “चाहिए थोड़ा प्यार”, “यारी है ईमान मेरा”, “महबूबा महबूबा”, और “खाईके पान बनारस” जैसे गीत प्रस्तुत किए, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम के बारे में बोलते हुए संदीप गुप्ता ने कहा, “ओल्ड इज़ गोल्ड नाइट हमारे लिए पुराने बॉलीवुड संगीत के जादू को जीवित रखने का एक माध्यम है। जब लोग इन गीतों के साथ जुड़ते हैं और आनंद लेते हैं, तो हमारा प्रयास सफल होता है।”
राजेश गोयल, जो वकील, व्यवसायी, नेता और सामाजिक कार्यकर्ता हैं, ने “नज़र न लग जाए”’ और “आके तेरी बाहों में” जैसे गीतों को अपनी मधुर आवाज़ में प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम के निर्देशक मेहबूब आलम ने मोहम्मद रफ़ी के गीत “आ जा तेरी याद आई” और “इतना तो याद है मुझे” गाए, जबकि संजना ने डुएट गीत प्रस्तुति दी।
संदीप गुप्ता के बेटे रजत गुप्ता, जो एक उभरते हुए कलाकार हैं, ने गिटार के साथ लाइव प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। वहीं, उनकी बेटी शिवानी गुप्ता ने भी मंच पर शानदार प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। कार्यक्रम में कमल जॉली, हैदर अली, डॉ. विनोद गुप्ता, बलदेव सिंह और कल्पना सैनी सहित अन्य कलाकारों ने भी अपनी गायकी से शाम को यादगार बनाया। कार्यक्रम का संचालन प्रियंका डोभाल ने किया।

news
Share
Share