window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); भारत विकास परिषद में निखिल वर्मा बने प्रांतीय संगठन सचिव | T-Bharat
May 15, 2025

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

भारत विकास परिषद में निखिल वर्मा बने प्रांतीय संगठन सचिव

हरिद्वार,( अमित गुप्ता)भारत विकास परिषद की पंचपुरी शाखा के निवर्तमान अध्यक्ष निखिल वर्मा को भारत विकास परिषद (विकास रत्न) में अब प्रांतीय संगठन सचिव का दायित्व सौंपा गया है। श्री वर्मा के नाम की घोषणा होते ही पंचपुरी शाखा में हर्ष की लहर दौड़ गई है। जिला संयोजक कुशल पाल सिंह चौहान ने कहा कि यह पंचपुरी शाखा के लिए गर्व की बात है कि हमारी शाखा को प्रांत में कई वर्षों से दायित्व मिल रहा है। जिला सह समन्वयक अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि पंचपुरी शाखा ने सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में जिस तरह से काम किया है, खासकर गरीब बच्चों को पढ़ाई और महिलाओं को स्व रोजगार से जोड़ने के लिए प्रेरित किया है। अब निखिल वर्मा को प्रांत में नया दायित्व मिलने पर इस कार्य को और गति मिलेगी। वहीं निखिल वर्मा ने पंचपुरी शाखा के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह शीघ्र ही अपने नए घर पर संगीत, शिक्षा और सिलाई आदि प्रशिक्षण कार्यों को लेकर एक कार्य योजना बना रहे हैं जिसमें वह निःशुल्क स्थान तो उपलब्ध करवाएंगे ही साथ ही बिजली- पानी का खर्च भी स्वयं व्यय करेंगे। निखिल वर्मा को प्रांतीय दायित्व मिलने पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सेवा ब्रज प्रकाश गुप्ता, निवर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती निशा अग्रवाल और नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष डॉ (श्रीमती) मनीषा सिंहल तथा प्रांतीय उपाध्यक्ष ललित चंद पाण्डेय सहित उनकी पूरी कार्यकारणी ने बधाई दी है।

news
Share
Share