window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); पुलिस ने क्रिकेट सट्टे के मुख्य बुकी को किया गिरफ्तार | T-Bharat
May 9, 2025

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

पुलिस ने क्रिकेट सट्टे के मुख्य बुकी को किया गिरफ्तार

देहरादून,। पुलिस व एसओजी की टीम ने क्रिकेट में ऑनलाइन सट्टा लगाते एक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सटटे में प्रयोग होने वाली सामग्री बरामद कर ली। पुलिस ने उसके खाते मे जमा दो लाख रूपये भी प्रफीज करा दिये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसपी अजय सिंह को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि मोहब्बेवाला में एक व्यक्ति आईपीएल क्रिकेट मैचो में आंनलाईन सटृे का कारोबार कर रहा है। प्राप्त सूचना पर एसएसपी ने एसओजी व कोतवाली पटेलनगर की टीम गठित कर कार्यवाही के निर्देश दिये गये। पुलिस टीम ने सूचना संकलन कर मोहब्बेवाला में दबिश दी गयी तो अखिल बंसल को प्रतिबन्धित गो एक्सचेंज एप्प के माध्यम से आईपीएल की मुम्बई तथा सनराईज हैदराबाद की क्रिकेट टीमो के मध्य चल रहे मैच मे आंन लाईन सटृा खिलवाते हुये पाया गया। पुलिस ने मौके से उसको गिरफ्तार कर उसकेे कब्जे से दो मोबाईल फोन, एक रजिस्टर बरामद किया गया। आरोपी के बैक अकाउंट की जानकारी करने पर उसके एकाउण्ट में सटृे से कमाये हुये 2 लाख रूपये जमा होने की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुये उसके बैक अकाउंट को फ्रीज करवाया गया। आरोपी से बरामद रजिस्टर में सटृे के करोबार से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां पुलिस को प्राप्त हुई है, जिस पर कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ में अखिल बंसल ने बताया कि उसने गोएक्सचेंज नाम के एप्प में अपना आंनलाईन अकाउंट खोला है, जहाँ से वो पैसों में प्वाइंट खरीदता हैं तथा उन प्वाइंट के माध्यम से अलग-अलग छोटे सटोरियों व पंटर आदि से सटृा खिलवाता हैं। अपनी आईडी से गो एक्सचेंज का लिंक देकर अन्य लोगों से भी आईडी पासवर्ड बनवाते हैं। इसके बाद अपने प्वाइंट उनको पैसों में बेचते हैं। रूपयो का आदान प्रदान गूगल पे के माध्यम से करते हैं, मैच में जीती हुई धनराशि को वह जीतने वाले व्यक्ति को आंन लाईन वापस देता हैं। खरीदे गये पांइट के जरिये क्रिकेट मेैच में सटृा खेला जाता है। सटृा हर बांल पर, प्रत्येक ओवर पर, टीम कीे हार-जीत पर, नो बांल, व्हाइट बांल पर, फोर व सिक्स लगने पर तथा अन्य प्रकार से खेला जाता है। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

news
Share
Share