window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); कबाड़ी की दुकान में जोरदार धमाके से दहला पूरा गांव | T-Bharat
April 18, 2025

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

कबाड़ी की दुकान में जोरदार धमाके से दहला पूरा गांव

हरिद्वार,। जिले के पथरी थाना क्षेत्र में बड़ा धमाका हुआ है, जिसमें दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। घायलों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि धमाका इतना जबरदस्त था कि उसकी आवाज से पूरा गांव दहल गया था। धमाके के बाद चारों और धुएं का गुबार ही नजर आ रहा था। मौके पर पहंुची पुलिस पूरे मामले की पडताल कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को पथरी थाना क्षेत्र के धनपुरा गांव के लोग उस समय सहम गए, जब उन्हें जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। धमाके की आवाज सुन लोग घटना स्थल की तरफ दौड़े तो देखा कि वहां दो लोग घायल पड़े हुए हैं। ग्रामीणों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। इसके साथ ही पुलिस ने घायलों को पास के हॉस्पिटल भी भिजवाया। इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि मुस्तफा कबाड़ी को पड़ोसी ने थिनर के डिब्बे बेचे थे। जिनको फोड़ते समय अचानक धमाका हुआ है। पुलिस के अनुसार इस हादसे में कबाड़ी मुस्तफा और दिलशाद नाम का व्यक्ति घायल हुए हैं। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां पर दोनों का उपचार चल रहा है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

news
Share
Share