window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); 50 नशीले इंजेक्शनों के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार | T-Bharat
April 15, 2025

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

50 नशीले इंजेक्शनों के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार

नैनीताल,। सरोवर नगरी नैनीताल में नशे का कारोबार कर रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से 50 नशीले इंजेक्शन बरामद किये गये है। आरोपियांें के खिलाफ पुलिस ने संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर शुक्रवार सुबह कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार बीते रोज शाम को कोतवाली हल्द्वानी पुलिस व एसओजी टीम को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ नशा तस्कर नशीले सामान की डिलीवरी हेतू आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस व एसओजी टीम ने क्षेत्र में संयुक्त तलाशी अभियान चला दिया। इस दौरान संयुक्त टीम को तीनपानी बाईपास पानी की टंकी के पास दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये। टीम ने जब उन्हे रूकने का इशारा किया तो वह सकपका कर भागने लगे। इस पर उन्हे घेर कर रोका गया। तलाशी के दौरान उनके पास से 50 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। इसके बाद पुलिस उन्हे थाने ले आई। जहां पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अब्दुल शमी पुत्र मौ. यामीन निवासी लाइन नंबर 8सरताज कबाड़ी के पीछे थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल व रिजवान खान उर्फ चीपड़ पुत्र अफसर खान निवासी इंद्रानगर थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल बताया। पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हे न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया है।

news
Share
Share