देहरादून,। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने प्रदेशवासियों को रामनवमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं एवं मंगलकामनाएं प्रेषित की हैं।
अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन संपूर्ण मानवता के लिए आदर्श है। उनके चरित्र में निहित धर्म, सत्य, त्याग, सेवा और करुणा जैसे मूल्य हमें एक श्रेष्ठ जीवन जीने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि रामनवमी का यह पावन अवसर न केवल प्रभु श्रीराम के जन्म का उत्सव है, बल्कि यह हमें उच्च नैतिक आदर्शों, सामाजिक मर्यादाओं और परोपकार की भावना को आत्मसात करने का संदेश भी देता है। राज्यपाल ने इस पावन पर्व पर प्रत्येक नागरिक के जीवन में सुख, शांति, सौहार्द और समृद्धि की कामना की है।
Her khabar sach ke sath
More Stories
हरिद्वार का बढ़ा गौरव, बृज प्रकाश गुप्ता को मिली डॉक्टरेट ऑफ फिलॉस्फी की उपाधि
दो दर्जन से ज्यादा जगहों पर पृथ्वी दिवस समारोह आयोजित
सीएम की अपेक्षानुसार,राष्ट्रीय महत्व के प्रोजेक्ट पर सभी रूकावटंे समयबद्ध करें दूरः डीएम