window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए बैठक का आयोजन | T-Bharat
April 8, 2025

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए बैठक का आयोजन

टिहरी,। आने वाली चारधाम यात्रा के सफल सचंालन के लिए टै्रफिक पुलिस निरीक्षक ने मीटिंग लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिये। बुधवार को यहां प्रभारी निरीक्षक यातायात यूडी सेमवाल द्वारा यातायात कार्यालय मुनिकी रेती पर यातायात मे नियुक्त समस्त अधिकारियों कर्मचारियों का मासिक सम्मेलन लिया गया। सम्मेलन मे सर्वप्रथम उच्चाधिकारी द्वारा प्रदत्त आदेश निर्देशों से कर्मचारीगणों को अवगत कराते हुए अनुपालन हेतु निर्देशित किया गया तथा उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों से व्यक्तिगत/सामूहिक समस्या अथवा सुझाव के सम्बन्ध मे जानकारी की गयी तो किसी के द्वारा कोई समस्या/सुझाव होना नही बताया गया। तत्पश्चात आगामी चारधाम यात्रा 2025 के दृष्टिगत यातायात से सम्बन्धित निम्न बिन्दुओं पर विस्तृत दिशा निर्देश दिये गये। यातायात मे नियुक्त समस्त कर्मगणो को निर्धारित पैटर्न की वर्दी धारण करते हुए ड्यूटी प्वाईंट पर समय से पंहुचकर यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया। आगामी चारधाम यात्रा 2025 के दौरान जनपद मे मुनिकी रेती क्षेत्रान्तर्गत यातायात का अत्यधिक दवाब होने की सम्भावना के दृष्टिगत अपरिहार्य स्थिति मे अवकाश प्रार्थना पत्र मे स्पष्ट कारण एंव आवश्यक दस्तावेज संल्गन करने के उपरान्त ही प्रार्थना पत्र प्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने निर्देश दिये कि मुनिकी रेती क्षेत्रान्तर्गत यातायात व्यस्था ड्यूटी के दौरान मुख्य तिराहों/चौराहों पर अनावश्यक वाहन न रोकने एंव सक्षम चालानकर्ता अधिकारी की उपस्थिति मे ही वाहन रोकते हुए चालान की कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त कर्मचारी अवकाश पर रवानगी से पूर्व एंव अवकाश वापसी के दिन समय से यातायात कार्यालय मे उपस्थित होकर रवानगी/वापसी कराना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही यातायात मे नियुक्त समस्त कर्मचारी यातायात का दवाब अधिक बढने की स्थिति मे मुख्य डायवर्जन प्वाईंट से वाहन को डायवर्ट करने एंव यातायात की स्थिति से अन्य सभी प्वाईंट्स पर अवगत कराने के सम्बन्ध मे निर्देशित किया गया। सभी यातायात कर्मी मुनिकी रेती क्षेत्रान्तर्गत ड्यूटी के दौरान सडक किनारे खडे वाहनों को ’पार्किंग मे खडा करने हेतु वाहन संचालको को अवगत कराते हुए यातायात व्यवस्था बनाये रखने के सम्बन्ध मे निर्देशित किया गया।

news
Share
Share